• ऋषभ पंत के साथ शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर उर्वशी रौतेला ने मजेदार जवाब दिया।

  • चोट के बाद पंत अपनी फॉर्म में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं।

VIDEO: ऋषभ पंत से शादी करेंगी उर्वशी रौतेला? खुद एक्ट्रेस ने दे दिया जवाब
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। लगभग 14 महीनों के बाद क्रिकेट मैदान में पंत के लौटने के साथ ही उनके और उर्वशी के बीच प्यार के चर्चे होने शुरू हो गए हैं। अब हाल ही में फिल्म अभिनेत्री ने क्रिकेटर के साथ शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है।

गौरतलब है कि पंत और उर्वशी के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से ही एक दूसरे को चोरी-छिपे डेट करने की अफवाहें उड़ती रही है। यह अफवाह शक तो उस वक्त बदलने लग गया जब क्रिकेटर पंत टीम इंडिया के साथ जिस जगह मैच खेलने जाते, एक्ट्रेस में वहां पहुंच जाती थी। वहीं, जब दिसंबर 2023 में रोड एक्सीडेंट के बाद पंत का इलाज मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था, उस वक्त भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्रिकेटर के लिए स्टोरी डाला था। हालांकि, जब भी उनसे पंत के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किए जाते, तो उसे टाल देती, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ तगड़ा जवाब दे दिया है।

दरअसल, उर्वशी की फिल्म ‘जेएनयू’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसको लेकर पूरा स्टारकास्ट प्रोमोशन में लगा हुआ। इसी कड़ी में अभिनेत्री का फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में एंकर उस सवाल को उठाता है जिसमें फैंस की तरफ से उनके पंत के साथ शादी होने की बात कही गई। जवाब में एक्ट्रेस ने सूझबूझ दिखाते हुए कहा, ‘मैं इस पर अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी।’

यह भी पढ़ें: IPL से करोड़ों कमाते हैं संजू सैमसन, जानें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी

यहां देखें वीडियो:

फॉर्म में वापसी की कोशिश में पंत

आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज पंत अपने पुराने फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रहे है। अब तक उनके बल्ले से  दोनों मैचों को मिलाकर महज 46 रन निकले हैं जिसका खामियजा टीम को भी भुगतना पड़ा है। 17वें आईपीएल सीजन में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में जहां पंजाब किंग्स ने हराया था तो वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पंत को इतना गुस्सा होते आपने पहले कभी नहीं देखा होगा! चहल की गेंद पर आउट होने के बाद दीवार पर दे मारा बल्ला

टैग:

श्रेणी:: वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।