भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के गुस्सैल अंदाज से पूरी दुनिया वाकिफ है। इसका नजारा मैदान पर कई बार देखने को मिल चुका है। वहीं, आईपीएल 2024 के शुरूआती मैच में सीएसके के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के आउट होने के बाद उनका अग्रेशन मैदान पर देखने लायक था।
गौरतलब है कि चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38) रनों की बदौलत बोर्ड पर 173 रन का फाइटिंग टोटल खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले रचिन ने अपने बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया। कर्ण शर्मा के ओवर में आउट होने से पहले रविंद्र ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 15 गेंदों में 37 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल थे। वहीं, रचिन के आउट होने के बाद किंग कोहली काफी आक्रमक दिखे जिसमें वह युवा किवी बल्लेबाज को गुस्से में पवेलियन का रास्ता दिखाते नजर आए।
यहां देखें वीडियो:
Dilli ka sakht launda 😊 #cheeku pic.twitter.com/5XUXuw67xC
— Kumar Sourav (@AdamDhoni1) March 23, 2024
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने हूबहू उतारी विराट कोहली की नकल, क्या आपने देखा प्रैक्टिस सेशन का ये खास वीडियो?
आपको बता दें कि विराट कोहली बीच मैदान पर अग्रेशन के साथ खेलने के लिए जाने जाते हैं। खासकर आईपीएल की ही बात करें तो स्टार भारतीय बैटर के साथ ऐसा कई मौके देखने को मिले हैं जब वह खिलाड़ियों के साथ-साथ जुबानी जंग करते दिखे हैं। आईपीएल 2023 में लखनऊ के खिलाफ आरसीबी के हुए मैच के दौरान की घटना को भला कौन भूल सकता है जब किंग कोहली और एलएसजी के खिलाड़ियों और उस समय टीम के मेंटर गौतम गंभीर के साथ बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई थी। हालांकि, विराट अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनका यह अग्रेशन केवल मैदान पर रहता है। मैच के बाद वह सामान्य रहते हैं।
आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ सीएसके ने चेपॉक में अपना रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। चेन्नई फ्रेंचाइजी ने अपने होम ग्राउंड पर बेंगलुरू के खिलाफ जीतने के रिकॉर्ड को कायम रखा है। आखिरी बार आईपीएल के शुरूआती 2008 में बेंगलुरू ने चेन्नई को चेन्नई में हराया था तब से इस टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा है।