जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरकार दो महीनों के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट आए हैं। IPL 2024 शुरू होने से पहले किंग कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू कैंप के साथ जुड़ गए हैं।
गौरतलब है कि कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पिछले महीने ही बेटे को जन्म दिया जिसे स्टार कपल ने ‘अकाय’ नाम दिया। यही वजह रही है कि विराट क्रिकेट से ब्रेक लेकर अनुष्का के साथ लंदन में क्वालिटी टाईम स्पेंड कर रहे थे। इस दौरान यह कयास लगाए जाने लगे कि स्टार बल्लेबाज फैमिली को और समय देने के लिए आईपीएल 2024 से भी बाहर रह सकते हैं। हालांकि, क्रिकेटर ने उन सब कयासों पर विराम लगाते हुए प्रमुख टूर्नामेंट के शुरू होने के कुछ दिन पहले ही अपनी टीम RCB को ज्वाइन कर लिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह ग्लेन मैक्सवेल के साथ फुटबॉल खेलने के अलावा बैटिंग और फिल्डिंग में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
He started practicing 🥹🔥❤️ @imVkohli 🥹❤️ pic.twitter.com/a58BC0T9oB
— Varun_tweets (@Varuntweets18) March 18, 2024
Virat Kohli playing football with Glenn Maxwell#ViratKohli𓃵 #maxwell pic.twitter.com/o5F2H8S1gP
— Krishn_editx (@Krishn_editx) March 18, 2024
यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद भारत लौटे विराट कोहली, एयरपोर्ट से खास वीडियो और तस्वीर आई सामने
ट्रॉफी जीतने का रहेगा दबाव
आपको बता दें कि आरसीबी की महिला टीम ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में मंधाना की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से रौंद दिया। बेंगलुरू ने यह कारनामा अपने दूसरे सीजन में ही कर दिखाया है। जबकि, अब तक खेले 16 आईपीएल सीजन में पुरूष आरसीबी टीम तीन बार ( 2009, 2011 और 2016) के आईपीएल फाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन एक बार भी सफल नहीं सकी। ऐसे में एक बार फिर IPL 2024 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरू पर ट्रॉफी जीतने का दबाव रहने वाला है।
चेन्नई के खिलाफ पहला मुकाबला
बहरहाल, आईपीएल 2024 में आरसीबी का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 22 मार्च को होगा। चेपॉक में खेले जाने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में बेंगलुरू की नजरें अपनी पहली जीत पर होगी।