क्रिकेट फैंस जिस चीज का इंतजार लंबे समय से कम रहे थे, आखिरकार वह घड़ी आ गई है। एशियन क्रिकेट कॉन्सिल (ACC) ने वुमेंस एशिया कप 2024 ( Womens Asia Cup 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है। टीम इंडिया ने 2022 में टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में सियालहट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था। इस बार भी यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जिससे टीमों के पास अगले साल बांग्लादेश में होने वाले वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने का बेहतर मौका है।
इस नई टीम को मिली एंट्री
जहां एशिया कप के पिछले संस्करण तक केवल सात ही टीमें हिस्सा लिया करती थी, लेकिन अब नेपाल के शामिल होने से यह आठ देशों का मल्टी नेशन टूर्नामेंट बन गया है। ACC प्रेसिडेंट जय शाह (Jay Shah) ने इस फैसले को वुमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देने वाला कदम करार दिया है। उन्होंने कहा, “हम टीमों के बीच बढ़ते प्रितस्पर्धा को देखकर उत्साहित हैं, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दिखाता है। 2018 में छह टीमों से बढ़कर 2022 में सात और अब आठ टीमों तक, हमारी कमिटमेंट का यह जीता जागता उदाहरण है।”
यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप, ये है गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम
इस दिन होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला
आपको बता दें कि ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरम अमिरात को रखा गया है। ग्रप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड है। टूर्नामेंट की शुरूआत 19 जुलाई को होगी जबकि फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मुकाबले दांबुला में ही खेले जाएंगे। खासतौर पर सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर रहने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच रविवार 21 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा।
यहां देखें पूरा शेड्यूल:
Women's Asia cup schedule 🕺🕺 pic.twitter.com/Kwgy3gmzwD
— Bleed Blue (@CricCrazyVeena) March 26, 2024