• आईपीएल 2024 में [डीसी के लिए डेब्यू करने वाले जेक फ्रेसर मैकगर्क ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे।

  • दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेसर ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार पचासा जड़ दिया।

DC के लिए बल्ले से तूफान मचाने वाले जेक फ्रेसर को कितना जानते हैं आप? यहां जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी पांच अहम बातें
जेक फ्रेजर मैकगर्क (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) को ऐसे ही वह प्लेटफॉर्म नहीं कहा जाता जहां से कई स्टार खिलाड़ी बनते हैं। खासतौर पर इस सीजन की ही बात करें तो पहले तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेसर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने भी IPL के अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है।

महज 22 वर्षीय जेक ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच में शानदार पचासा जड़ दिया। बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर ने महज 35 गेंदों में 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। धुआंधार पारी की बदौलत दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में 160 से ज्यादा रन डिफेंड करने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

महज 17 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेटिंग करियर

आपको जानकर हैरानी होगी कि 11 अप्रैल, 2002 को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में जन्में जेक ने अपने आईपीएल डेब्यू से एक दिन पहले ही भारत में अपना बर्थडे मनाया था। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने महज साल 17 साल की उम्र में विक्टोरिया क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया। जेक की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस क्रिकेटर ने लिस्ट-ए मैच में महज 31 गेंदों में शतक ठोक डाला था जो अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। यह युवा क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुका है।

सीनियर ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए कर चुके हैं डेब्यू

आपको बता दें कि जेक ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेले दो मैचों में युवा बल्लेबाज ने कुल 51 रन बनाए थे जिसमें 41 रन सर्वाधिक रहा।

यह भी पढ़ें: चियरलीडर रह चुकी पत्नी के साथ बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं क्विंटन डी कॉक, यहां देखें खूबसूरत कपल की 10 अनदेखी तस्वीरें

ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

जेक ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताया। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 में लीग में उन्हें खेलने का मौका उस वक्त बन गया जब दिल्ली फ्रेचाइजी ने चोटिल लुंगी नगीदी के जगह 50 लाख की बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया।

डेविड वार्नर को मानते हैं आइडल

22 वर्षीय युवा खिलाड़ी अपने ही देश के दिग्गज खिलाड़ी और डीसी में ड्रेसिंग रूम पार्टनर डेविड वार्नर की आक्रमक बल्लेबाजी शैली से काफी प्रभावित हैं। वह वॉर्नर को अपना आइडल मानते हैं। जेक बताते हैं कि वह वॉर्नर के करियर को बेहद करीब से देखते हुए बड़े हुए हैं। ऐसे में वह भी उनकी ही तरह धुआंधार बैटिंग करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन से पहले 14 खिलाड़ी संभाल चुके हैं पंजाब की कमान, सिर्फ इस एक ने दिलाई थी फाइनल में एंट्री

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।