• पंजाब किंग्स आईपीएल में महज एक बार फाइनल में जगह बना सकी है।

  • IPL 2024 में शिखर धवन पंजाब की कमान संभाल रहे हैं।

शिखर धवन से पहले 14 खिलाड़ी संभाल चुके हैं पंजाब की कमान, सिर्फ इस एक ने दिलाई थी फाइनल में एंट्री
शिखर धवन और प्रीति जिंटा (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) में पंजाब किंग्स की शुरूआत भले ही जीत के साथ हुई, लेकिन इसके बाद हार का सिलसिला शुरू हो गया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक कुल खेले 5 मैचों में महज 2 मुकाबले जीत सकी जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरी पंजाब की टीम इस सीजन में फिलहाल आठवें स्थान पर है। ऐसे में आईपीएल 2024 में PBKS पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराता दिख रहा है।

आपको जानकर हैरानी होगा कि धवन से पहले कई स्टार खिलाड़ी प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन आज तक ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। हालांकि, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बेली(George Bailey) की अगुवाई में एक बार यह टीम आईपीएल 2014 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के साथ ही कप जीतने का सपना, सपना ही रह गया।

शुरूआती 2008 सीजन में युवराज सिंह ने पहली बार पंजाब (उस समय KXIP) की कमान संभाली थी, लेकिन वह टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सके। हालांकि, युवराज अब तक इस फ्रेंचाइजी के इतिहास में सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं क्योंकि उनकी अगुवाई में इस टीम ने कुल खेले 29 मैचों में 17 में बाजी मारी थी यानि जितने का 58% रिकॉर्ड रहा। बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर के बाद कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड हसी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी पंजाब को लीड कर चुके हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में पंड्या को फैंस करने लगे जमकर ट्रोल, कोहली ने मना कर जीत लिया दिल

आपको जानकर हैरानी होगी कि वीरेंद्र सहवाग भी साल 2015 में इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सहवाग की अगुवाई में केवल एक मैच खेली पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। साल 2017 में PBKS ने धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल को अपना नया कप्तान बनाया, लेकिन टीम प्लेऑफ में एंट्री नहीं कर सकी। साल 2018 में पंजाब ने आर अश्विन को टीम में लेकर बड़ा दांव खेला। हालांकि, उसके बाद भी टीम की नईया पार नहीं लगी। यहां तक कि 2020 में केएल राहुल पर पंजाब फ्रेंचाइजी ने भरोसा दिखाया, लेकिन वह भी सफल नहीं हो सके।

राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स में जाने के बाद मयंक अग्रवाल और सैस करन भी पंजाब को लीड कर चुके हैं, लेकिन ट्रॉफी का सूखा बरकरार रहा। साल 2022 से धवन की अगुवाई में ही यह टीम आईपीएल खेल रही है। कुल मिलाकर कहें तो 15 खिलाड़ियों ने पंजाब की कप्तानी संभाली है, जिसमें बेली इकलौते खिलाड़ी रहे जिनके अंडर में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धवन इस टीम को आईपीएल का पहला खिताब दिला बाते हैं या नहीं।

2008 से पंजाब किंग्स के कप्तानों की लिस्ट

  • युवराज सिंह
  • कुमार संगकारा
  • महेला जयवर्धने
  • एडम गिलक्रिस्ट
  • डेविड हसी
  • जॉर्ज बेली
  • वीरेंद्र सहवाग
  • डेविड मिलर
  • मुरली विजय
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • आर अश्विन
  • केएल राहुल
  • मयंक अग्रवाल
  • सैम करन
  • शिखर धवन

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल और 2027 WC में खलने को लेकर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, जानिए हिटमैन ने क्या कुछ कहा

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल पंजाब किंग्स

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।