• न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में पाकिस्तान की हार के बाद छोटी बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी।

  • पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम 2-1 से आगे हो गई है।

VIDEO: पाकिस्तान की हार के बाद छोटी बच्ची का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, भावुक कर देने वाला वीडियो आया सामने
न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के बाद छोटी बच्ची रो पड़ी (फोटो: ट्विटर)

भारत में इनदिनों फैंस पर आईपीएल का खूमार चढ़ा हुआ है। अपने दूसरे हाफ में पहुंच चुके इस भारतीय टी-20 लीग में सभी टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। दूसरी ओर हमारा पड़ोसी देश यानि पाकिस्तान वर्ल्ड कप की तैयारियों के खातिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहा है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला बीते गुरुवार (25 अप्रैल) को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, रोमांचक मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को ही 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी तो निराश थे, लेकिन उससे कही ज्यादा फैंस मायूस दिखे।

खासतौर पर एक छोटी बच्ची को बाबर आजम एंड कंपनी के मैच हारना बर्दाश्त नहीं हुआ जिससे वह फूट-फूट कर रोने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद लोग नन्हीं फैन को ढांढस बांधते दिखे।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: रोहित और विराट से बेहद कम है बाबर-रिजवान की सैलरी, खुद ही देख लिजिए PCB अपने खिलाड़ियों को कितनी देता है रकम

4 रन से पीछे रह गया पाकिस्तान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 178 रन बना डाले। टिम रॉबिन्सन ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 51 रन का योगदान दिया जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर की टीम 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 174 रन ही बना सकी। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी, लेकिन क्रीज पर मौजूद इमाद वसीम एक ही रन बना सके। मैच में 3 विकेट लेने वाले विलियम ओरूर्के को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज में पिछड़ा पाकिस्तान

चौथे टी-20 मैच में मिली हार के साथ पाकिस्तान सीरीज में पिछड़ गया है। अब कीवी टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। जबकि, तीसरे और चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली है। अगर पांचवे मैच में भी कीवी टीम ने जीत दर्ज की तो वे इस सीरीज को 3-1 से जीत लेंगे। वहीं, पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: आईपीएल के बीच फिक्सिंग की एंट्री, कोर्ट ने आरोपी के यात्रा करने पर लगाई रोक

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।