बीते रविवार आईपीएल 2024 (IPL 2024) को सीजन का 13वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। भले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली ने इस मैच में 20 रन से बाजी मार ली, लेकिन पूरा अटेंशन तो सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ले गए। आईपीएल के 17वें सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे धोनी ने अपना पुराना रूप दिखाते हुए 37 रन ठोके। अपनी 16 गेंदों की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 4 चौके और 3 छक्के मारे।
धोनी की इस धुआंधार पारी के बाद पूरा क्रिकेट जगत उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इतनी अच्छे लय में दिख रहे 42 वर्षीय बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करने क्यों नहीं उतरे। इसी बीच चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अपनी टीम के स्टार बैटर की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए। मैच के बाद प्रेंजेटेशन सेरेमनी उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद बैटिंग कर रहे धोनी की शानदार पारी देख हार के बावजूद टीम को एक पोजिटिव एनर्जी मिली।
फ्लेमिंग ने धोनी को लेकर कहा, “यह खूबसूरत पारी थी। वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने गंभीर चोट से उबरकर वापसी की है. उनकी बल्लेबाजी शानदार रही। इससे एक मुश्किल दिन के आखिर में टीम को सकारात्मक ऊर्जा मिली। रन रेट के लिहाज से लक्ष्य के करीब पहुंचना महत्वपूर्ण था और वह इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी।”
यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ धोनी का गरजा बल्ला, 4 चौके और 3 छक्के जड़ उड़ा दिए गेंदबाजों के होश
आपको बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मारे 3 छक्कों के साथ धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसी के साथ आईपीएल इतिहास के 19- 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चेन्नई के पूर्व कप्तान ने 100 का का आंकड़ा छू लिया है। उनके नीचे कायरन पोलार्ड आते हैं जिन्होंने आखिरी दो ओवरों में 57 छक्के मारे हैं।