• लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल डेब्यू पर तेज गेंद और सही लाईन-लेंथ से सभी को चौंका दिया है।

  • मयंक ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाल दी है।

कौन है मयंक यादव, जिन्होंने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन से मचा दी है सनसनी? जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी खास बातें
मयंक यादव (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) युवाओं के लिए बड़ा स्टेज है जहा वे अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह पा सकते हैं। ये हम नहीं कर रहे, बल्कि आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपनी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों से बल्लेबाजों को सहमा कर रखा। उस सीजन में युवा तेज गेंदबाज ने 18 विकेट झटके थे, जिसकी बदौलत टीम इंडिया से भी खेलना का मौका मिल गया। कुछ इसी राह पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2024 में खेल रहे मयंक यादव (Mayank Yadav) चल पड़े हैं जिन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद 156.7 फेक डाली है और महज दो मैचों में ही 6 विकेट झटक लिए हैं। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में धारदार गेंदबाजी की वजह से युवा तेज गेंदबाज की खूब वाहवाही हो रही है। आईए मयंक के अब तक के करियर पर एक नजर डालते हैं।

सोनेट क्लब से शुरू हुआ सफर

सॉनेट क्लब टीम मेंबर्स के साथ मयंक यादव (दाहिने से तीसरे) (फोटो: ट्विटर)

साल 2002 में दिल्ली में जन्मे मयंक की क्रिकेटिंग करियर की शुरूआत मशहूर ‘सोनेट क्रिकेट क्लब’ से होती है। मयंक के पिता प्रभु यादव के अनुसार, साल 2018 में उन्हें वेस्ट दिल्ली में तारक सिन्हा द्वारा चलाए जा रहे क्रिकेट क्लब की जानकारी मिली जिन्होंने अपनी कोचिंग की बदौलत भारतीय टीम को कई खिलाड़ी दिए हैं। जिसके बाद वह मयंक को उनके पास ले गए। खास बात यह है कि नेट्स में मयंक की तेज गेंदबाजी देख सिन्हा साहब बेहद प्रभावित हुए। आलम यह था कि उन्होंने क्लब के अधिकारियों को उनसे कोई फीस न लेने का निर्देश दे दिया।

सफेद बॉल क्रिकेट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

मयंक यादव (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि फास्ट बॉलर ने अपनी गेंदबाजी से दिल्ली के चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित किया कि उनका लिस्ट-ए मैचों के लिए टीम में सेलेक्शन हो गया है। मयंक ने 2022 में दिल्ली के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में खेले पांच मैचों में 10 विकेट झटक डाले। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली में भी युवा गेंदबाज ने छह मैचों में सात विकेट चटकाए। सफेग गेंद से खेली जाने वाली इन टूर्नामेंट्स में धमाकेदार प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें रणजी मैच में भी खेलने का मौका मिल गया। दिसंबर, 2022 में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। हालांक, पहली पारी में दो विकेट लेने वाले मयंक दूसरी पारी में चोटिल हो गए।

यह भी पढ़ें: क्या है ‘Stop Clock’ नियम ? जिसके तहत दोषी पाए जाने पर टीम को मिलेगी कड़ी सजा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का रहा बड़ा योगदान

विजय दहिया और मयंक यादव (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया (Vijay Dahiya) मयंक की विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने लखनऊ फ्रेंचाइजी को इस युवा गेंदबाज पर इनवेस्ट करने को कहा। लखनई के असिस्टेंट कोच रहे दहिया की बात मानते हुए LSG ने आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली के मयंक को 20 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि, दुर्भाग्य से चोट के कारण वह नहीं खेल सके, लेकिन चोट के बाद उन्होंने एक बार फिर वापसी की। अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में 21 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल छह मैचों में 15 विकेट लिए, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाफ उनका सर्वाधिक 5 विकेट हॉल शामिल था। इसके अलावा 2023 देवधर ट्रॉफी में भी नॉर्थ के लिए खेलते हुए मयंक ने पांच मैचों में 12 विकेट हासिल किए।

डेल स्टेन को मानते हैं आयडल

डेल स्टेन और मयंक यादव (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। वह अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत अब तक खेले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं। 150 से ऊपर की रफ्तार के साथ-साथ सही लाईन-लेंथ से गेंदबाजी कर रहे मयंक की खुद स्टार गेंदबाज डेल स्टेन भी तारीफ कर चुके हैं। खास बात यह है कि दिल्ली के ये तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बॉलर को अपना आइडल मानते हैं।

यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनी जाने की बड़ी वजह आई सामने, खुद PCB ने किया स्पष्ट

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल मयंक यादव

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।