दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 टूर्नामेंट यानि आईपीएल एक बार फिर युवाओं के लिए बड़ा मंच साबित होता नजर आ रहा है। इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दिलाई वहीं, इस सीजन (IPL 2024) में भी युवा भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं। इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मयंक यादव, नीतीश रेड्डी, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा के अलावा कई युवा शामिल हैं।
खासतौर पर इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे आशुतोष ने अपने बल्ले से काफी प्रभावित किया है। इस युवा खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली थी जिससे पंजाब की टीम मैच में वापस आ गई थी। इस दौरान इस खिलाड़ी ने बुमराह तक को नहीं छोड़ा और उनके खिलाफ भी पैडल स्विप करते हुए छक्का जड़ा था। भले ही आशुतोष के आउट होने के बाद PBKS को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। तभी तो उन्हें मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑटोग्राफ भी दिया। लेकिन, क्या आप जानते है कि इस खिलाड़ी का क्रिकेटिंग करियर काफी मुश्किल भरा रहा है।
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि मध्यप्रदेश के रतलाम में जन्मे आशुतोष ने महज 8 साल की उम्र में अपना शहर छोड़ दिया। इतनी छोटी से उम्र से ही वह इंदौर रहने आ गए ताकि क्रिकेट में आगे बढ़ा जा सके। हालांकि, उन्हें इस रास्ते में कई सारी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा।
बताया जाता है कि उन्होंने अपना पेट भरने के लिए क्रिकेट खेलने के साथ-साथ क्लब मैचों में अंपायरिंग भी करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नमन ओझा को अपना आइडल मानने वाले आशुतोष को क्रिकेट में ब्रेक-थ्रू रेलवे की तरफ से खेलने से मिला। इस काम में उन्हें भारत के लिए खेल चुके नमन के साथ-साथ उनके बचपन के कोच भूपेश चौहान ने मदद की। चौहान का हाल में ही निधन हुआ है।
इसके बाद से इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में महज 11 गेंदों में अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है। मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में आशुतोष को 20 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदा। छोटी सी रकम में टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी आज टीम की नईया पार लगा रहा है। अपने डेब्यू सीजन में अब तक खेल 4 पारियों में फिनिशर बल्लेबाज ने 52 की औसत से 156 रन बना डाले हैं जिसमें एक पचासा शामिल है।