आईपीएल 2024 का पहला हाफ समाप्त हो चुका है। यानि सभी टीमों ने कम से कम 7 मुकाबले खेल लिए हैं और इसी के साथ प्लेऑफ में जाने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखनी शुरू हो गई है। बीते रविवार (22 अप्रैल) को डबल हेडर मुकाबले खेले गए जिसमें दोनों मैचों के नतीजों ने अंक तालिका (Points Table) में बड़ा फेरबदल कर दिया।
दरअसल, पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 36वां मुकाबला खेला गया। बेंगलुरू को अपने अहम मैच में भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम अब भी अंक तालिका में दसवें स्थान पर बरकरार है। अब तक खेले 8 मैचों में महज एक ही मुकाबला जीत सकी RCB के फिलाहल 2 अंक हैं और यहां से इस टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।
दूसरी ओर, कोलकाता को इस सीजन की पांचवीं जीत नसीब हुई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। केकेआर ने अब तक कुल खेले 7 मैचों में 5 जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के प्लेऑफ में अब भी पहुंच सकती है RCB, फाफ डु प्लेसिस की टीम को करना होगा ये काम
वहीं, रविवार खेले गए दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 8 अंकों के साथ छठें स्थान पर पहुंच गई है। इस सीजन अब तक खेले 8 मैचों में GT को 4 में जीत नसीब हुई है। हालांकि, हार के बावजूद पंजाब 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। खास बात यह है कि इस मैच के रिजल्ट से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को एक-एक पायदान का नुकसान हो गया है। अब ये दोनों टीमें सातवें और आठवें स्थान पर जा पहुंची है।
टॉप पर राजस्थान
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत पर अब तक आंच नहीं आई है। अब तक खेले 7 मैचों में 6 मुकाबले जीतकर यह टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है।