अपने अंतिम पढ़ाव की ओर चल पड़े आईपीएल 2024 के अंक तालिका में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार (23 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद Points Table में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। मैच में लखनऊ ने सीएसके को उसके होम ग्राउंड चेपॉक में 6 विकेट से हरा दिया। यह चेन्नई की इस सीजन की चौथी हार है।
एलएसजी से मिली हार के साथ ही रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई को अंक तालिका में नुकसान हो गया है। अब सीएसके चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। इस टीम के अब तक खेले 8 मैचों में 4 जीत की बदौलत 8 अंक और नेट रनरेट (+.415) है। यहां से प्लेऑफ में जाने के लिए सीएसके को बाकी बचे छह मैचों में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे।
अपने पिछले दोनो मैचों में चेन्नई को हराने की बदौलत लखनऊ ने टॉप-4 में एंट्री कर ली है। एलएसजी के कुल खेले 8 मैचों में 5 जीत की वजह से 10 अंक हैं। यहां से केएल राहुल की टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए बचे छह मैचों में महज तीन में जीत की दरकार होगी।
यह भी पढ़ें: नाम छोटे लेकिन दर्शन बड़े, IPL 2024 में कमाल दिखा रहे हैं ये युवा भारतीय खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अपनी बादशाहत बरकरार रखी हुई है। संजू सैमसन एंड कंपनी फिलहाल अब तक खेले 8 मैचों में 7 में जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। यहां से एक और जीत राजस्थान के लिए प्लेऑफ की सीट कंफर्म कर देगी। जबकि, 10 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने कुल खेले 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद आती है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआरएच के अब तक खेले 7 मैचों में 5 जीत की बदौलत 10 अंक हैं।
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस क्रमश: छठें और सांतवें पायदान पर काबिज है। जहां जीटी के अब तक खेले 8 मैचों में 4 जीत की बदौलत 8 अंक तो वहीं, MI के भी इतने ही खेले मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक है। आखिरी स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू है जो अब तक खेले 8 मैचों में महज एक मुकाबला जीत सकी है। यहां से आरसीबी के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है।