• रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपरकिंग्स की बेंच पर बैठने से लेकर टीम को लीड करने तक का सफर तय कर लिया है।

  • गायकवाड़ एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स पर कब्जा किया है।

बेंच पर बैठने से लेकर कप्तान बनने तक सफर, यहां जानें CSK कैप्टन रुतुराज गायकवाड़ से जुड़ी खास बातें
रूतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

युवा भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने जितने कम समय से क्रिकेट को लेकर ख्याति पाई है, वह किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना होता है। एक समय चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग-XI से बाहर रहने वाला दाए हाथ का यह बल्लेबाज, आज के दौर में इसी फ्रेंचाइजी को सफलतापूर्वक लीड कर रहा है। आईए जानते है इस खिलाड़ी को लेकर कुछ खास बातें।

ruturaj gaikwad with his family
अपने परिवार के साथ रुतुराज गायकवाड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि पुणे में जन्में गायकावड़ के पिता (दशरथ गायकवाड़) एक DRDO के कर्मचारी रह चुके है जबकि उनकी उनकी मां सविता गायकवाड़ एक नगर पालिका स्कूल में टीचर हैं।

गायकवाड़ ने महज 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। खेल में करियर बनाने के लिए इतनी छोटी उम्र में ही दिलीप वांगसरकर अकादमी में उनका दाखिला हो गया।

ruturaj gaikwad
रूतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

साल 2016 से दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने इस साल महज 19 साल की उम्र में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने का मौका मिला। उसके बाद से वह घरेली क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट में खेले जिसमें जिसमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया ब्लू, महाराष्ट्र और इंडिया यू-23 टीमें शामिल है।

ruturaj gaikwad csk captain
रूतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: ये है Dhoni के टेस्ट क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट लेने की असल वजह, पत्नी साक्षी ने कर दिया बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि गायकवाड़ा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होनें विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा 12 शतक ठोके हैं। महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें चेन्नई में शामिल होने के तौर पर मिला। आईपीएल 2019 ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 20 लाख की बेस प्राइज पर उन्हें खरीदा था। हालांकि, खेलने के लिए उन्हें अगले सीजन का इंतजार करना पड़ गया। आईपीएल 2020 में गायकवाड़ को 6 मैचों में मौका मिला जिसे भुनाते हुए उन्होंने 51 की औसत से 204 रन बना दिए।

Ruturaj Gaikwad CSK
रूतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

साल 2021 में चेन्नई को चैंपियन बनाने में गायकवाड़ का बेहद अहम योगदान रहा। इस युवा खिलाड़ी ने 635 रन बनाने की बदौलत ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। उसके बाद से वह इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सीएसके ने गायकवाड़ को 6 करोड़ की रकम में रिटेन किया था।

ruturaj gaikwad team india
रूतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

गायकवाड़ ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने एशियन गेम्स 2022 पर कब्जा किया था। 2021 में भारत के लिए डेब्यू करने वाला गायकवाड़ अब तक 25 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

gaikwad
रूतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

साल 2023 में महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

यह भी पढ़ें: तो इसलिए गायकवाड़ को सौंपी गई CSK की कमान, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कर दिया बड़ा खुलासा

टैग:

श्रेणी:: रुतुराज गायकवाड़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।