आईपीएल (IPL 2024) का पहला हाफ खत्म भी नहीं हुआ, लेकिन अभी से Points Table में उठापटक का दौर शुरू हो गया। सभी 10 टीमें अपनी प्लेऑफ की राह आसान करने के लिए हर मैच में जान झोंक रही है। इस सीजन लगातार दो मैच हार चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगभग करो या मरो मुकाबले में भी यह देखने को मिला जब सोमवार (8 अप्रैल) को येल्लो आर्मी का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से चेपॉक में हुआ। अपने घर पर खेलने का फायदा उठाते हुए चेन्नई ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
टॉप-4 में चेन्नई
कोलकाता को हराते ही चेन्नई ने अंक तालिका में अपने आप को और मजबूत कर लिया है। जहां इस मैच से पहले ही यह टीम चौथे स्थान पर थी, लेकिन मुकाबले के बाद मजबूती से इस पायदान पर अपने पैर जमा लिए हैं। आपको बता दें कि, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली टीम के पास अब तक खेले 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक है। खास बात ये है कि इस दौरान नेट रनरेट (+.666) भी बेहतर है।
कोलकाता को कोई नुकसान नहीं
इस सीजन कोलकाता को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले केकेआर ने खेले सभी 3 मैचों में बाजी मारी थी। हालांकि, हार का उन्हें ज्यादा असर नहीं हुआ है क्योंकि अब भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बरकरार है। केकेआर के 4 मैचों में 3 जीत की बदौलत 6 अंक है जबकि नेट रनरेट (+1.528) काफी अच्छा है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक, बेहद खूबसूरत हैं RCB के इन स्टार खिलाड़ियों की पत्नियां
अपने स्थान पर बरकरार लखनऊ
टूर्नामेंट में कोलकाता की हार से लखनऊ सुपर जायंट्स को भी एक भी पायदान का नुकसान नहींं है। जहां पहले केएल राहुल (Kl Rahul) की कप्तानी वाली टीम तीसरे स्थान पर थी, वहीं अब भी इस पायदान पर बरकरार है। अब तक खेले 4 मुकाबलों में एलएसजी ने 3 में बाजी मारी है। टीम के पास फिलहाल 6 अंक और नेट रनरेट (+.775) है।
टॉप पर राजस्थान
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स अब तक अजेय रही है। इस सीजन खेले सभी 4 मैचों को जीत संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम Points Table में टॉप पर है। वहीं, (10 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी अगर आरआर ने बाजी मार ली, तो भी प्वॉइंट्स टेबल में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हां, गुजरात के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी हो जाएंगी, जो इस सीजन में सांतवें नंबर पर संघर्ष कर रही है।