भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इनदिनों आईपीएल में शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं। वहीं, आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो जाएगी जिसमें बुमराह भारत के प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। हालांकि, लगता है उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाने की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, बुमराह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में बुमराह नेट्स में जमकर बल्लेबाजी कर कर रहे हैं। इस दौरान वह लगभग सभी दिशाओं में शॉट खेलने का प्रैक्टिस कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
Aaj batting tera Jassi bhai karega! 😎💥#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/RO0WWHh7Fz
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 26, 2024
बुमराह आईपीएल के 17वें सीजन में टॉप फॉर्म में चल रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 13 विकेट झटक लिए है। इस दौरान उन्होंने महज 6.38 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है जो टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा रिकॉर्ड है। हालांकि, बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई की हालत इस सीजन खराब है। अब तक खेले 8 मैचों में इस टीम को महज 3 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। यहां से इस टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बाकी बचे लगभग सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें: नेपाल पहुंची वेस्टइंडीज टीम का स्वागत देख चौंक जाएंगे आप, खुद लोडर में सामान लादते नजर आए खिलाड़ी
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे बुमराह वर्ल्ड कप में भारत का मेन बॉलर रहने वाले हैं। पिछले साल भारत में खत्म हुए वनडे विश्व कप में उन्होंने महज 3.69 की औसत से 18 विकेट झटके थे। ऐसे में एक बार फिर सभी की निगाहें स्टार गेंदबाज पर रहने वाली है।
पसंद है बल्लेबाजी
भले ही बुमराह एक प्रॉपर गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उन्हें भी बैटिंग काफी रास आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां एक तरफ बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में चौके- छक्के मारने से बचते हैं, वहीं, दूसरी ओर इस फॉर्मेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुमराह के नाम दर्ज है। हाल के समय में उन्होंने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया, वो तारीफ के योग्य हैं इससे भारत को आने वाले बड़े टूर्नामेंट में मदद मिल सकती है।