• विजय माल्या नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिकाना हक बड़े कारोबारी के नाम है।

  • आरसीबी तीन बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी है, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

कौन है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिक? इस बिजनेसमैन के नाम है ये बड़ी IPL फ्रेंचाइजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 लीग है। 2008 में शुरू हुए इस टी-20 टूर्नामेंट में अब कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। भले ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे ज्यादा पांच-पांच बार ट्रॉफी उठाई है, लेकिन चर्चे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के भी कम नहीं होते। सबसे लॉयल फैनबेस के रूप में फेमस आरसीबी को लेकर फैंस अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं कि इस टीम का आखिरकार मालिक कौन है। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

विजय माल्या (फोटो: ट्विटर)

सबसे पहले जान लिजिए कि आरसीबी उन टीमों में से एक है जो शुरूआती 2008 एडिशन से आईपीएल का हिस्सा है। आईपीएल जैसी टी20 लीग में विजय माल्या (Vijay Malya) ने दूसरी सबसे बड़ी कीमत पर बेंगलुरू बेस्ड फ्रेंचाइजी को खरीदा था। माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर में आरसीबी पर अपना मालिकाना हक स्थापित किया। हालांकि, रिलायंस ने मुंबई बेस्ड फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा 111.9 मिडियन डॉलर की बोली लगाई थी।

प्रथमेश मिश्रा (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि माल्या ने जब आरसीबी को खरीदा था, उस वक्त वह किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन हुआ करते थे। यानि इसी कंपनी के तहत उन्होंने टीम को खरीदा गया था। चूंकि, साल 2015-16 में माल्या दिवालिया घोषित हो गए जिस वजह से सरकार ने उनकी एयरलाइन कंपनी को नीलाम कर दिया। लिहाजा, वह इस टीम से अपना मालिकाना हक खो बैठे। तब से यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ही इस फ्रेंचाइजी का अकेला मालिक है जिसका चेयरमैन प्रेथमेश मिश्रा हैं।

यह भी पढ़ें: बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं ऋषभ पंत, स्टार भारतीय क्रिकेटर की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

कंपनी के बारे में जानिए

यूनाइटेड स्पिरिट्स एक एल्कोहॉलिक भारतीय कंपनी है जो शराब, बियर समेत तमाम ड्रिंक्स बनाती और बेचती है। हालांकि, यह एक डिएगो ग्रुप कंपनी के एक सब्सिडियरी कंपनी के तहत रजिस्टर्ड है जो दुनियभर में शराब के उत्पादन और बिक्री में काफी मशहूर है।

आरसीबी को आईपीएल में 16 साल हो चुके हैं, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि यह टीम आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं सकी। हालांकि, आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में जरूर कामयाब हुई, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। साल 2024 में भी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी की हालत खराब है। हालांकि, इस फ्रेंचाइजी की महिला टीम ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 जीतने में सफलता हासिल की। स्मृति मंधाना की कप्तानी में वुमेंस आरसीबी टीम ने महज दूसरे सीजन में ही करनामा कर दिखाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेंस आरसीबी टीम कब तक ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पाती है।

यह भी पढ़ें: RCB के चैंपियन बनने पर विजय माल्या की प्रतिक्रिया आई सामने, टीम को बधाई देने के साथ ही दे डाली ये नसीहत

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।