• विजय माल्या ने आरसीबी वुमेंस टीम को WPL 2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी है।

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने फ्रेंचाइजी के अब तक के इतिहास का पहला ट्रॉफी जीत लिया है।

WPL 2024: RCB के चैंपियन बनने पर विजय माल्या की प्रतिक्रिया आई सामने, टीम को बधाई देने के साथ ही दे डाली ये नसीहत
विजय माल्या (फोटो: ट्विटर)

लगभग एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का चैंपियन मिल चुका है। रविवार (17 मार्च) को सीजन के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से रौंदते हुए अपना पहला डब्लूपीएल खिताब जीत लिया। आरसीबी फ्रेंचाइजी के इतिहास में पहला ट्रॉफी आने की वजह से पूरा क्रिकेट खेमा स्मृति मंधाना की टीम को बधाई दे रहे हैं। भारत में भगोड़ा घोषित किए जा चुके बिजनेशमैन विजय माल्या (Vijay Mallya) भी इस मामले में पीछे नहीं रहे।

दरअसल, केवल त्योहारों के अवसर पर भारतीयों को बधाई देने वाले बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक माल्या ने वुमेंस टीम को WPL 2024 का खिताब जीतने पर बधाई संदेश दिया। सोशल मीडिया पर बिजनेशमैन ने जहां एक तरफ वुमेंस टीम की तारीफ की, तो दूसरी ओर मेंस टीम को भी आईपीएल 2024 का खिताब जीतने को लेकर पहले ही शुभकामनाएं दे डाली।

माल्या ने लिखा, “डब्ल्यूपीएल जीतने के लिए आरसीबी महिला टीम को हार्दिक बधाई। अगर आरसीबी पुरुष टीम भी आईपीएल जीतती है तो यह एक शानदार मौका खुशी को डबल कर देगा। गुड लक। “

यह भी पढ़ें: RCB ने जीत लिया खिताब, WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को रौंदा

बेंगलुरू के नाम ऑरेंज और पर्पल कैप

आरसीबी की स्टार बल्लेबाज एलिस पैरी (Ellyse Perry) को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मिला। पेरी ने कुल खेले 9 मैचों में 2 फिफ्टी के दम पर 347 रन बनाए। उन्होंने पूरे सीजन में 7 विकेट भी झटके। इसके साथ ही पर्पल कैप भी बेंगलुरू के ही नाम रहा। स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने कुल खेले 8 मैचों में 13 विकेट लेने की बदौलत पर्पल कैप पर कब्जा किया।

जहां एक तरफ वुमेंस टीम ने WPL के दूसरे सीजन में ही खिताब पर कब्जा कर लिया जबकि दूसरी ओर, मेंस टीम अब तक कुल खेले 16 आईपीएल सीजन में एक भी बार यह कारनामा नहीं कर पाई है। हालांकि, RCB तीन बार ( 2009, 2011 और 2016) का आईपीएल फाइनल खेल चुकी है, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी IPL 2024 में ट्रॉफी घर ला पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: RCB के WPL ट्रॉफी जीतने पर खुशी के मारे फूले नहीं समाए विराट कोहली, वीडियो कॉल पर महिला टीम को बधाई देते आए नजर

टैग:

श्रेणी:: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।