• राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन के खिलाफ बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई कर दी है।

  • आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को 20 रन से हरा दिया।

वर्ल्ड कप से पहले मुश्किल में संजू सैमसन, BCCI ने विकेटकीपर बल्लेबाज के खिलाफ कर दी बड़ी कार्रवाई
संजू सैमसन (फोटो: ट्विटर)

अगले महीने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। आईसीसी टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी जगह मिली है। वहीं, भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन के खिलाफ बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई कर दी है।

दरअसल, बीते मंगलवार को 17वें आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान से हुआ। अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में होम टीम दिल्ली ने 20 रन से बाजी मार ली। हालांकि, मैच के दौरान विवादास्पद तरीके से कैच आउट दिए जाने के बाद सैमसन अपना आपा खो बैठे और अंपायर्स से बहस करते नजर आए। मैदान पर हुई इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विकेटककीपर बल्लेबाज पर एक्शन लेते हुए 30 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि राजस्थान की टीम दिल्ली को 222 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। रन चेज में कप्तान संजू ने एक मोर्चा संभलाते हुए आठ चौके और 6 छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 86 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे, लेकिन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर वह कंट्रोवर्सल फैसले का शिकार बन गए। हुआ यूं कि, मुकेश कुमार की गेंद पर सैमसन ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर खड़े शाई होप ने किसी तरह कैच पकड़ लिया।

Sanju Samson IPL 2024
संजू सैमसन (फोटो: ट्विटर)

चूंकि, अंपायर कंफर्म नहीं थे कि यह कैच लिया गया है या नहीं, जिसके बाद मामला थर्ड अंपायर को सौंप दिया गया। टीवी अंपायर को रिप्ले में दिखाए गए एंगल्स से संतुष्टि नहीं मिली जिस वजह से ग्राउंड अंपायर के आउट दिए गए सॉफ्ट सिग्नल को ही मान्य रखा गया। फिर क्या, सैमसन भड़क गए और अंपायर से भिड़ गए।

यह भी पढ़ें: IPL से करोड़ों कमाते हैं संजू सैमसन, जानें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी

बहरहाल, सैमसन ने मैच के बाद सैसमन ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली। जिसके चलते उनके मैच फीस में कटौती की कार्रवाई की गई। उधर मुकाबला खत्म होने के बाद राजस्थान के हेड कोच कुमार संगाकारा ने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी बात रखी है।

संगाकारा ने कहा, “यह रिप्ले और एंगल पर निर्भर करता है और कभी-कभी आपको लगता है कि पैर छू गया है, लेकिन तीसरे अंपायर के लिए निर्णय करना कठिन है। केट में ऐसा होता है। इस पर हम सबका अलग-अलग नजरिया है। आखिर में, आपको उस फैसले पर कायम रहना होगा, जो अंपायरों ने दिया है।” 

यह भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर रहती हैं RR कैप्टन संजू सैमसन की वाईफ, देखें इस खूबसूरत जोड़ी की 10 अनदेखी तस्वीरें

टैग:

श्रेणी:: संजू सैमसन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।