• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए आईपीएल 2024 की शुरूआत बेहद खराब रही है।

  • इस सीजन अब तक खेले 6 मैचों में आरसीबी को 5 में हार झेलनी पड़ी।

SRH के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले मुश्किल में फंसी RCB, चोट की वजह से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाड़ी IPL 2024 (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं घटा है। इस सीजन अब तक खेले 6 मैचों में महज एक ही मुकाबला जीत सकी आरसीबी की नईया डूबती नजर आ रही है। इसी बीच टीम को बड़ा झटका लगता दिख रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोट से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने फिल्डिंग के दौरान अपना अंगूठा घायल कर लिया था। चोट की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में उनके खेलने पर संशय पैदा हो गया है। अगर यह धाकड़ बल्लेबाज, चोट से उबर नहीं पाता है, तो यह आरसीबी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

खराब फॉर्म में मैक्सेवेल

भले ही मैक्सवेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है, लेकिन आईपीएल के 17नें सीजन में अब तक उनकी एक नहीं चली है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस सीजन बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहा है जिसको टीम को काफी नुकसान हुआ है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुल खेले 6 मैचों में मैक्सेवल के बल्ले से 5.53 की औसत से महज 32 रन निकले हैं जिसमें 28 सर्वाधिक स्कोर है। हालांकि, बॉलिंग में इस ऑलराउंडर ने 4 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की है। अगर आरसीबी को आने वाले मैचों में जीत दर्ज करनी है तो इस खिलाड़ी का फॉर्म में आना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: ये चार टीमें बनाएंगी IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह! अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने कर दी है भविष्यवाणी

अंक तालिका में स्थिति खराब

अब तक तीन आईपीएल फाइनल खेल चुकी आरसीबी के लिए इस साल भी ट्रॉफी जीतने की संभावनाएं कम होती जा रही है। फिलहाल यह टीम अंक तालिका (Points Table) में नौवें स्थान पर है। राहत की बात यह है कि अभी भी इस टीम के कुल 8 मैच बचे हुए हैं। अगर बेंगलुरू को प्लेऑफ की रेस में बने रहना हैं तो आने वाले लगभग सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। यहां से दो से ज्यादा हार बेंगलुरू के क्ववालिफाई करने की राह को कठिन बना देगा।

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में पंड्या को फैंस करने लगे जमकर ट्रोल, कोहली ने मना कर जीत लिया दिल

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।