क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भला कौन नहीं जानता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने की अद्भुत उपलब्धि हासिल कर चुके पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन का आज यानि 24 अप्रैल को जन्मदिन है। 1973 में मुंबई में जन्में सचिन अब 51 साल के हो गए हैं। जहां एक तरफ वह क्रिकेट में अपने दिए योगदान के लिए जाने जाते हैं तो दूसरी ओर वाइफ अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) के साथ लव स्टोरी को लेकर भी वह चर्चे में रहते हैं। खासतौर पर फैंस यह जानने को काफी इच्छुक रहते हैं कि आखिर इस स्टार कपल के बीच प्यार की शुरूआत हुई कैसे। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।
सचिन-अंजलि की लव स्टोरी की शुरूआत मुंबई एयरपोर्ट से हुई थी। बताया जाता है कि साल 1990 में सचिन इंग्लैंड दौरे से वापस लौट रहे थे, उसी दिन अंजलि अपनी मां को लेने एयरपोर्ट आई हुई थीं।
सचिन-अंजली के बीच कनेक्शन तो उस वक्त बना जब वे एक फ्रेंड के घर पर मिल गए। यहां से दोनों के बीच दोस्ती की शुरूआत हुई और यह धीरे-धीरे रिलेशनशिप में बदल गया।
अंजलि ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि सचिन के क्रिकेट के प्रति प्यार ने उन्हें अट्रैक्ट किया। उस समय मेडिकल स्टूडेंट रही अंजलि ने क्रिकेटर को इंप्रेस करने के लिए क्रिकेट के बारे में जानना शुरू कर दिया था।
चूंकि, साल 1989 में सचिन महज 16 साल की उम्र में डेब्यू कर चुके थे, ऐसे में वह अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत क्रिकेट में नाम बन चुके थे। इस वजह से सचिन और अंजलि को रिलेशनशिप में एंजॉय करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक बार तो सचिन नकली दाढ़ी और चश्मा पहनकर अंजली के साथ मूवी डेट पर गए, लेकिन इस दौरान लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इस वजह से दोनों को मूवी के बीच में ही थियेटर छोड़कर जाना पड़ा गया।
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से 2007 में मिली थी धोनी को भारत की कप्तानी? सचिन तेंदुलकर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आपको बता दें कि सचिन रिलेशनशिप को लेकर अपने परिवारवालों से बताने में डरते थे। ऐसे में इसकी जिम्मेदारी खुद अंजलि ने उठाई और सचिन के परिवार से अपनी रिश्ते को लेकर बात की। एक बार तो सचिन ने अंजलि को अपने परिवार से मिलवाने के लिए एक झूठा नाटक किया जिसते तहत उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को एक जर्नलिस्ट के रूप में पेश किया।
लगभग पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों की 24 मई, 1995 को शादी हो गई। शादी के दो साल बाद यानि 1997 में बेटी सारा का जन्म हुआ। उसके बाद 1999 में अर्जुन पैदा हुए।
आपको बता दें कि सचिन को करियर में साथ देने के लिए अंजलि ने मेडिकल लाइन छोड़ दी। वह पेशे से बच्चों की डॉक्टर हैं। भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे सचिन की आज की तारीख में 200 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित आलीशान घर में रहते हैं।