डेफिडिंग चैपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2024 में अब तक का सफर बेहद ही शानदार रहा है। युवा बैटर रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई अब तक खेले 6 मुकाबलों में 4 जीत दर्ज कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। जिस तरह से येल्लो आर्मी खेल दिखा रही है, यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन भी यह टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो जाएगी। वहीं, पहले हाफ के खत्म होने की ओर बढ़ चले इस टूर्नामेंट के बीच CSK के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) 17वें आईपीएल सीजन के अहम मैचों से पहले वापस बांग्लादेश चले जाएंगे। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को लेकर बांग्लादेश को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलना है। बांग्लादेश बोर्ड ने अपने प्रमुख गेंदबाज को इस सीरीज में खेलने के लिए पहले ही अल्टीमेटम दे रखा है जिसके तहत मुस्तफिजुर को केवल 30 अप्रैल तक के आईपीएल मैचों में हिस्सा लेने की इजाजत थी। चूंकि, 1 मई को सीएसके का मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है, ऐसे में BCB ने NOC को एक और दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। यानि स्टार गेंदबाज इस सीजन अपना आखिरी मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेलेगा।
जानकारी के अनुसार, बीसीबी (BCB) ने बीसीसीआई और चेन्नई फ्रेंचाइजी की मांग पर यह फैसला लिया। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “हमने मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने के लिए 30 अप्रैल तक की छुट्टी दी थी, लेकिन चूंकि 1 मई को चेन्नई का मैच है, इसलिए हमने चेन्नई और बीसीसीआई से अनुरोध मिलने पर उनकी छुट्टी एक दिन बढ़ा दी है।”
यह भी पढ़ें: चेन्नई फैंस के साथ जडेजा ने कर दिया Prank, तैयार खड़े धोनी को इग्नोर कर बैटिंग करने के लिए उतरा ऑलराउंडर
पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा बांग्लादेश
आपको बता दें कि नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम 4 से 12 मई के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद अमेरिका से भी यह टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलती दिखेगी।
CSK को खलेगी अनुभवी गेंदबाज की कमी
बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर ने इस सीजन येल्लो आर्मी के लिए खेलते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। कुल खेले 5 मैचों में 10 विकेट लेने की वजह पर्पल कैप उन्हीं के पास है। चूंकि, 1 मई के बाद यह अनुभवी गेंदबाज अपने देश लौट जाएगा, ऐसे में चेन्नई को इस मैच विनर की खूब कमी खलेगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि मथीशा पथिराना लय में लौट चुके हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे हैं। दीपक चाहर के रूप में टीम के पास पहले से स्विंग गेंदबाज है। कुल मिलाकर कहें तो सीएसके को ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि पिछले सीजन में चेन्नई ने अपना पांचवा खिताब युवा गेंदबाजों के दम पर पर जिता था।