आईपीएल 2024 में नए कप्तान के रूप में पैट कमिंस के आते ही सनराइजर्स हैदराबाद के तेवर बदले-बदले दिखे हैं। इस सीजन अपने शानदार प्रदर्शन से यह टीम फिलहाल टॉप-4 में हैं। वहीं, जहां एक तरफ इस टीम के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं तो दूसरी तरफ इस टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) भी इस मामले में कम नहीं है। सारे मैचों में स्टैड्स में बैठकर हैदरबाद को सपोर्ट करने वाली काव्या अक्सर अपनी अदाओं से लाईमलाइट ले जाती हैं। ऐसे में उनकी खूबसूरती के साथ संपत्ति को लेकर खूब चर्चा होती रहती है। आईए जानते हैं SRH के मालकिन की कमाई कितनी है।
आपको बता दें कि मारन किसी छोटे मोटे घर से नहीं आती है बल्कि वह सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक कलानिधि मारन की बेटी हैं। 22 रीजनील चैनल वाले मीडिया ग्रुप के मालिक कलानिधि की कुल संपत्ति 2.3 बिलियन डॉलर यानि करीब 23,000 करोड़ रूपये हैं। वह मीडिया के साथ-साथ बिजनेश फिल्ड में बहुत बड़े नाम हैं।
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स की सह-मालिक काव्या मारन को SA20 मैच में प्रशंसक ने दिया शादी का प्रस्ताव
लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल कर चुकी मारन ने अपने फैमिली बिजनेश में कदम रखा। खेल के प्रति गहरे लगाव की वजह से उन्होंने साल 2018 में SRH की कमान बतौर CEO संभाली और तब से लेकर वह इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। इसके अलावा उनके ऊपर सन नेटवर्क के म्यूजिक और एफएम चैनलों की भी जिम्मेदारी है।
इतनी है संपत्ति
रिपोर्ट्स के अनुसार, काव्या की कुल संपत्ति लगभग 409 करोड़ की है। वहींं, बताया जाता है कि उनकी सलाना सैलरी 1.09 करोड़ रूपए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके परिवार के तार बिजनेश के अलावा राजनितिक गलियारों से भी जुड़े हुए हैं। काव्या के दादा मुरासोली मारन, पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रह चुके है जबकि उनके चाचा दयानिधि मारन केंद्रीय मंत्री थे।