आईपीएल (IPL 2024) में शुक्रवार (12 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच मुकाबला खेला गए। सीजन के 26वें मैच में दिल्ली ने 6 विकेट से बाजी मार ली। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अंपायर से बहस करते देखे गए।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी कर रही लखनऊ की पारी के चौथे ओवर में इंशात शर्मा की एक गेंद देवदत्त पडिक्कल के लेग पैड्स के बेहद करीब से जाती हुई पंत के दस्तानों तक जा पहुंची। दिल्ली के कप्तान हैरान हो गए जब इस गेंद को अंपायर ने वाइड करार दे दिया गया। पंत ने डीआरएस जैसा इशारा किया जिस वजह से अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया जिसमें भी गेंद वाईड ही करार दी गई। इसका परिणाम यह हुआ कि दिल्ली ने अपना एक डीआरएस गवां दिया। फिर क्या, पंत अंपायर्स पर भड़क गए।
पंत के हावभाव से समझा जा सकता था कि वह कहना चाह रहे हैं कि उन्होंने डीआरएस की मांग तो की ही नहीं थी। हालांकि, कई सारे रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि उन्होंने रेफरल लेने जैसे इशारा किया। कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर वह सच में डीआरएस नहीं चाहते थे तो वे अपने साथी खिलाड़ियों की तरफ डीआरएस का इशारा कर सकते थे ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से शादी करेंगी उर्वशी रौतेला? खुद एक्ट्रेस ने दे दिया जवाब
Rishabh Pant and on-field umpire Rohan Pandit had a word on review.#LSGvsDC #IPL2024 #RishabhPant pic.twitter.com/NjIVgsAR5p
— 𝗖 (@cric__v2) April 12, 2024
𝘝𝘰 𝘥𝘦𝘬𝘩𝘪𝘺𝘦 𝘷𝘢𝘩𝘢 𝘦𝘬 𝘤𝘢𝘮𝘦𝘳𝘢 𝘩𝘢𝘪, 𝘢𝘢𝘱𝘬𝘦 𝘴𝘢𝘵𝘩 𝘱𝘳𝘢𝘯𝘬 𝘩𝘰𝘰𝘢 𝘩𝘢𝘪 🙂#LSGvDC #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/9wdSMwwsAK
— JioCinema (@JioCinema) April 12, 2024
पंत पर भड़के गिलक्रिस्ट
वहीं, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के अंपायर्स से बहस की घटना देख ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट भड़क उठे। उन्होंने दिल्ली के कप्तान पर फाईन लगाने की मांग की है ताकि आने वाले मैचों में इस तरह की बेवजह बहस से बचा जा सके। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर पंत अपनी गलतियों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
बहरहाल, मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ एक समय 94 रन पर 7 विकेट संघर्स कर रही थी, लेकिन आखिर में आयुष बदोनी (35 गेंदों में 55 रन) और अरशद खान (16 गेंदों में 20 रन) की जुझारू पारी की बदौलत 20 ओवर में LSG ने 167 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। जवाब में महज 18.1 ओवर में ही दिल्ली ने 170 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। डीसी के लिए जैक फ्रेजर ने रन चेज में शानदार 55 रन की पारी खेली। जबकि, पंत ने भी 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 41 रन बनाए। 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता।