• BCCI प्रेसिडेंट की सैलरी जानकर आप चौंक जाएंगे।

  • बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।

BCCI के अध्यक्ष समेत बाकी मेंबर्स की ये है सैलरी, आंकड़ा जानकर चकरा जाएगा आपका सिर
रोजर बिन्नी और जय शाह (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत में क्रिकेट को लेकर सभी जिम्मेदारियां संभालता है। यूं तो सभी इस बात से वाकिफ हैं कि यह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है जिसकी पूरे क्रिकेट जगत में तूती बोलती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को करोड़ों की सैलरी देने वाले इस बोर्ड में काम करने वाले बड़-बड़े आधिकारियों की सैलरी कितनी है। अगर नहीं तो, आज हम आपको बताएंगे आखिरी प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी समेत ऑफिश बियर्रस को वेतन के रूप में कितने रूपए मिलते हैं।

सबसे पहले जान लीजिए हर क्रिकेट बोर्ड की तरह, BCCI में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव जैसे कई सारे पद हैं। हर पद पर बैठे लोगों की अलग-अलग जिम्मेदारियां होती हैं। जैसे देश में होने वाली सभी क्रिकेट गतिविधियों, उनके विकास से जुड़े मुद्दों समेत कई तमाम कामों के लिए अध्यक्ष जिम्मेदार होते हैं। ठीक उसी तरह, खिलाड़ियों को दिए जाने वाले वेतन या बजट की जिम्मेदारी सेक्रेटरी के कंधों पर होती है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि BCCI से जुड़े लोगों को मंथली सैलरी नहीं मिलती है। फिर आप सोचेंगे, कोई बिना पैसों के क्यों काम करेगा। जरा ठहरिए, भले ही अध्यक्ष समेत तमाम पदों पर बैठे लोगों को सैलरी नहीं मिलती है, लेकिन उन्हें दैनिक कामों को पूरा करने के लिए एक तय किए गए पैसे मिलते हैं। जैसे आज के समय में बीसीसीआई में किसी अधिकारी को विदेश दौरों के लिए 1000 अमेरिकी डॉलर रोजाना भत्ता मिलता है। इसके साथ ही उन्हें फर्स्ट क्लास में सफर करने के अलावा महंगे होटलों में ठहरने की सुविधा मिलती है। ये नए नियम, पिछले साल ही लागू किए गए हैं। इससे पहले BCCI अधिकारियों को विदेश दौरों के लिए 750 अमेरिकी डॉलर का भत्ता मिलता था।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चाहते हैं; पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

BCCI secretary, president and vice president
जय शाह, रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला (फोटो: ट्विटर)

बीसीसीआई के लिखित डॉक्यूमेंट के अनुसार, बोर्ड के सभी मेंबर्स को भारत में होने वाली बैठकों में हिस्सा लेने के लिए प्रति दिन 40,000 रुपये का भत्ता मिलता है। जबकि बिजनेश क्लास में यात्रा के लिए भी वे प्रति दिन 30,000 रुपये के हकदार होते हैं। खास बात यह है कि हर रोज के हिसाब से मिलने वाला भत्ता आईपीएल चेयरमैन पर भी लागू होता है।

इसके अलावा भारतीय टीम के हेड कोच को चुनने वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्य को मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए 3,50,000 रुपये भत्ते दिए जातें है। हालांकि, इस कमेटी के विदेश यात्रा करने की संभावना न के बराबर रहती है, यदि फिर भी वे विदेश यात्रा करते हैं तो उनमें से प्रत्येक व्यक्ति को हर रोज 400 अमेरिकी डॉलर का भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा BCCI सीएओ को विदेश दौरों के लिए 50 अमेरिकी डॉलर और घरेलू दौरों के लिए 15,000 रुपये का रोजाना भत्ता मिलता है।

 जानें BCCI में कौन किस पद पर

  • अध्यक्ष– रोजर बिन्नी
  • उपाध्यक्ष– राजीव शुक्ला
  • सचिव– जय शाह
  • कोषाध्यक्ष-आशीष शेलार
  • संयुक्त सचिव-देवजीत सैकिया
  • CEO-हेमंग अमीन
  • IPL चेयरैमन– अरूण धूमिल

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान के नाम का किया ऐलान, हिटमैन और हार्दिक को मिली जिम्मेदारी

टैग:

श्रेणी:: बीसीसीआई

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।