आईपीएल (IPL 2024) में सुनील नरेन (Sunil Narine) टॉप फॉर्म में चल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच मंगलवार (16 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में भी कैरिबियन ऑलराउंडर ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। आलम यह रहा कि उन्होंने अपनी पारी में इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) तक को नहीं छोड़ा और उनके खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ दिए।
चहल की कर डाली धुनाई
दरअसल, कोलकाता के लिए खेल रहे नरेन ने अपने आईपीएल करियर का शतक जड़। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने 194 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों में 109 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के निकले। वहीं, KKR की पारी के 16वें ओवर में कुछ ऐसा घटा, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। नरेन ने स्टार स्पिनर चहल की तीसरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से लंबा छक्का मारा जबकि चौथी और पांचवी डिलीवरी पर भी गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवाई सफर के लिए भेज दिया।
यहा देखें वीडियो:
On Display: 𝗘𝗳𝗳𝗼𝗿𝘁𝗹𝗲𝘀𝘀 𝗛𝗶𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 😍
Sunil Narine smacking it with perfection👌👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvRR | @KKRiders pic.twitter.com/yXC3F5r1SY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
पर्पल कैप की होड़ में शामिल
आपको बता दें कि नरेन के लिए आईपीएल का 17वां सीजन सबसे अच्छा जा रहा है। अब तक खेले 6 मैचों में ऑलराउंडर ने 46 की औसत से 276 रन बना डाले हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस वजह से वह इस सीजन के टॉप रन गेटर यानि पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। उनसे ऊपर अब महज रियान पराग ( 318) और फिर विराट कोहली (361 रन) हैं।
यह भी पढ़ें: इन 5 धाकड़ बल्लेबाजों को अब तक IPL 2024 में नहीं मिला खेलने का मौका, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
बेकार गई शतकीय पारी
नरेन के शतक और अंगक्रिश रघुवंशी (18 गेंद में 30 रन) की पारी की बदौलत कोलकाता ने ईडन गार्डन में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। राजस्थान के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके। जवाब में जोश बटलर की शतकीय पारी की बदौलत RR ने आखिरी गेंद पर मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। बटलर ने 178 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों में 107 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले। ओपनर बल्लेबाज के अलावा रियान पराग (14 गेंदों में 34 रन) और रोवमन पॉवेल ने भी 13 गेंदों में 26 रन का अहम योगदान दिया। केकेआर के लिए हर्षित राणा, नारायण और वरूण चक्रवर्ती को क्रमश: 2,2,2 विकेट हासिल हुए।
प्लेऑफ के नजदीक राजस्थान
अब तक खेले 7 मैचों में रास्थान ने 6 में बाजी मारी है। फिलहाल, संजू सैमसन की कप्तानी वाली यह टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। यहां से दो और जीत, RR को प्लेऑफ की टिकट दिला देगा। दूसरी ओर, इस सीजन की अपनी दूसरी हार को केकेआर को कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता अब भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है।