भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी भला कौन नहीं जानता है। वजह, भारत के लिए 472 इंटरनेशनल मैच खेल चुके रोहित ने बल्ले से दुनिया के हर क्रिकेटिंग देश में अपनी छाप जो छोड़ी है। 2007 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले स्टार ओपनर खिलाड़ी देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं। आज हम आपको रोहित की कुल नेटवर्थ, सैलरी को लेकर जानकर देंगे।
2024 के आंकड़ो के अनुसार, रोहित की कुल नेटवर्थ लगभग 214 करोड़ रूपए हैं। उनकी कमाई अधिकतर इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल, ब्रांड एंडोर्समेंट और एड शूट के जरिए होती है।
बता दें कि रोहित फिलहाल भारत के सभी फॉर्मेट में खेलते हैं जिस वजह से बीसीसीआई के सेंट्र कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वह ग्रेड ए+ केटेगरी में आते हैं। यानि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें सलाना 7 करोड़ रूपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं। इस केटेगरी में उनके अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी आते हैं। इसके साथ ही रोहित को मैच फीस के रूप में हर एक टेस्ट में 15 लाख, वनडे में 6 लाख और टी-20 में 3 लाख रूपए मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये स्टार खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान
जहां तक आईपीएल की बात करें तो मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हिटमैन को फ्रेचाइजी ने 2022 आईपीएल ऑक्शन से पहले 16 करोड़ रूपए में रिटने किया था। आईपीएल 2024 में भी वह इसी सैलरी पर टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि, उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दे दी गई है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों कमाते हैं। आज की तारीख में वह 24 बड़े ब्रांड्स के जुड़े हुए हैं जिसमें एडीडास,सीएट, ड्रीम-11 समेत तमाम कंपनियां शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एंडोर्समेंट के लिए तकरीबन 5 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं।