• विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या को हूट के बजाय चियर करने के लिए फैंस से बड़ी अपील की।

  • आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हरा दिया।

VIDEO: वानखेड़े में पंड्या को फैंस करने लगे जमकर ट्रोल, कोहली ने मना कर जीत लिया दिल
विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के लिए फैंस से लगाई गुहार (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर फैंस हूटिंग बंद करने को तैयार नजर नहीं आ रहे। जहां इस सीजन खेले सभी मैचों में पंड्या को जोरदार ट्रोलिंग सामना करना पड़ा है। वहीं, गुरुवार (11 अप्रैल) को एमआई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। जब स्टार ऑलराउंडर पंड्या क्रीज पर बल्लेबाजी करने के आ रहे थे उस वक्त पूरा स्टेडियम रोहित-रोहित के शोर से गूंज उठा। खास बात है कि जो काम खुद मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की करनी चाहिए, बल्कि उनकी जगह विराट कोहली (Virat Kohli) ने पंड्या के लिए फैंस से बड़ी अपील कर डाली है।

गौरतलब है कि इस सीजन में जब से पंड्या ने मुंबई की कमान संभाली है, खासकर रोहित के फैन बिल्कुल निराश है। उन्हें वर्तमान में टीम इंडिया की कप्तानी संभाले रहे शर्मा की मौजूदगी में आलराउंडर को कप्तानी करते देखना मंजूर नहीं। इस वजह से पंड्या जब भी मैदान पर होते हैं, फैंस उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, लेकिन इस बार किंग कोहली बीच में आए गए । स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस के रवैया से स्टार बैटर असहमत दिखे और इशारे ही इशारो में ये कह दिया कि ये अपने देश का ही खिलाड़ी है, हूटिंग मत करो।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में आए सोनू सूद, भारतीय क्रिकेटर के लिए फैंस से लगाई गुहार

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब विराट ने मैदान पर किसी खिलाड़ी के लिए फैंस से गुहार लगाई है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में नवीन उल हक की हुई जोरदार हूटिंग को रोकने के लिए फैंस को मना किया था। खास बात यह है कि फैंस ने अपने स्टार खिलाड़ी की बात भी मानी, तब कहीं जाकर नवीन को राहत की सांस मिली। अब ये देखने दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में पंड्या को लेकर हूटिंग का दौरा खत्म हो पाता है या नहीं।

बहरहाल, मैच की बात करें तो मुंबई ने बेंगलुरू को 7 विकेट से हराते हुए इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उनके अलावा रजत पटिदार ( 25 गेंदों में 50 रन) और दिनेश कार्तिक ने भी 23 गेंदों में 53 रनों का योगदान दिया। जवाब में मुंबई ने 27 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। MI के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा (34 गेंदों में 69 रन) बनाए। उनके अलावा चोट के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने भी महज 19 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेल डाली। पांच विकेट झटकने वाले मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

आरसीबी के लिए बेहद खराब गुजर रहा यह सीजन

आपको बता दें कि, आईपीएल का 17वां सीजन आरसीबी के लिए बेहद खराब गुजर रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक खेले 6 मैचों में यह टीम महज एक मुकाबला जीत सकी है और फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। अगर बेंगलुरू को प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई करना है तो बाकी बचे सभी मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें: रोहित से कप्तानी छीने जाने पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपना पूरा करियर…

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल विराट कोहली वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।