रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए आईपीएल (IPL 2024) किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा। इस सीजन अब तक खेले सभी 6 मैचों में आरसीबी को महज 2 में जीत नसीब हुई है जबकि 4 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। भले ही इस सीजन भी बेंगलुरू की टीम खराब प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मजाल है स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन फॉलोइंग में कोई कमी आई है। फैंस उन्हें पहले भी प्यार करते थे और आज भी वह सभी के दिलों पर राज करते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण RCB बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मुकाबले वाले दिन देखने को मिला जब वह फैंस के बुलावे पर ड्रेसिंग रूम से बाहर आ गए।
दरअसल, मैच के बाद जब मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, तब उनसे कई फैंस ने कोहली को बाहर बुलाने की गुजारिश की। जिसपर सिराज ने भी हामी भरते हुए कहा दिया कि हां रूको अभी बुलाता हूं। फैंस की खुशी का ठिकाना तो उस वक्त नहीं रहा, जब उनका पसंदीदा खिलाड़ी उनसे मिलने ड्रेसिंग रूम से बाहर आ गया।
यहां देखें वीडियो:
https://twitter.com/Sejal_00/status/1778817240546283587
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में पंड्या को फैंस करने लगे जमकर ट्रोल, कोहली ने मना कर जीत लिया दिल
इससे पहले मैच के दौरान कोहली काफी एक्टिव दिखे। खासतौर पर उनके उस मोमेंट ने सभी का ध्यान खीचा जब वह फैंस से पंड्या की हूटिंग न करने की गुहार लगाई। घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिस वजह से उन्हें पूरे क्रिकेट जगत से खूब सराहना मिली।
मुंबई से झेलनी पड़ी हार
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये इस टूर्नामेंट में बेंगलुरू की चौथी हार थी जिससे अब इस टीम की राह काफी कठिन होती जा रही है। अंक तालिका में यह टीम फिलहाल दसवें स्थान पर है। अब यहां से बाकी बचे आठ मैच फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी के लिए करो या मरो मुकाबले जैसा होना वाला है। इस पड़ाव से और दो हार टीम प्लेऑफ की राह को मुश्किल बना देगा।