• ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 एंथम साॅन्ग जारी कर दिया है।

  • 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप की शुरूआत होगी।

VIDEO: T20 World Cup का एंथम साॅन्ग हुआ रिलीज, थिरकने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 एंथम सॉन्ग (फोटो: ट्विटर)

वो दिन दूर नहीं जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देने लगेगी। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। जिसे देखते हुए तैयारियां भी जोरो शोरों पर है। अमेरिका में पिचों का इंस्टालेशन शुरू हो चुका है तो दूसरी ओर लगभग सभी टीमों का स्क्वाड जारी कर दिया गया। इसी बीच एंथम साॅन्ग भी रिलीज कर दिया गया है।

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल ने T20 World Cup 2024 का एंथम साॅन्ग जारी कर दिया है। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर उसे अपलोड भी किया है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि गाने क नाम (आउट ऑफ द वर्ल्ड) है जिसे जमैकन डीजे केस्थेबैंड और गायक सीन पाॅल ने तैयार किया है। वीडियो सॉन्ग में क्रिस गेल, वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान स्टेफनी टेलर, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाॅल और टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंबेसडर गए उसैन बोल्ट थिरकते नजर आ रहे हैं।

वर्ल्ड कप के एंथम साॅन्ग का वीडियो देखें:

चूंकि, वर्ल्ड कप को लेकर सभी तैयारियां पूरी होती दिख रही है, ऐसे में आपको इस टूर्नामेंट को लेकर जरूरी जानकारी जान लेनी चाहिए। वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से होगी। जबकि, भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 5 जून को करेगी जहां उसका मुकाबला आयरलैंड से होगा।

यह भी पढ़ें: तीन कारण जिसने संजू सैमसन की कराई भारतीय टीम में वापसी, केएल राहुल का रहा बड़ा योगदान

20 टीमें ले रही हिस्सा

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब वर्ल्ड कप के टी20 फॉर्मेट में 20 टीमें हिस्सा ले रही होंगी। टीमें बढ़ जाने की वजह से चार ग्रुप (A,B,C और D) बनाए गए हैं। हर ग्रुप में पांच टीमों को रखा गया है जो आपस में भिड़ेंगी। हर ग्रुप के टॉप-2 में रहने वाली टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश करेगी। यहां देखे कौन सी टीम किस ग्रुप में है।

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।

ग्रुप बी : स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।

ग्रुप सी : न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।

ग्रुप डी: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस शहर में भारतीय टीम खेलेगी अपने सारे मुकाबले, चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल आया सामने

टैग:

श्रेणी:: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।