• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के नए कोच के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं।

  • राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा।

भारतीय टीम का कोच बनने के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है जरूरी योग्यता
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के नए कोच के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो भी व्यक्ति भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग की भूमिका निभाना चाहता है वो 27 मई से पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकता है।

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ का कोचिंग पीरियड पिछले साल खेले गए भारत में वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही समाप्त हो चुका था, लेकिन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए बोर्ड ने उनके कार्यकाल को 7 महीनों के लिए बढ़ा दिया था जो जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया को अब नए कोच की तलाश है जो दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड 2027 तक टीम की जिम्मेदारी संभाल सके। इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार, फिलहाल NCA प्रेसिडेंट वीवीएस लक्ष्मण माने जा रहे हैं जो आईपीएल के साथ-साथ एशियन गेम्स, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के कोच रह चुके हैं।

चूंकि, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच बनने के लिए एप्लीकेशन निकाल दिए हैं, ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बड़े पद पर काम करने के लिए कम से कम कितनी योग्यता होनी चाहिए। साथ ही क्या चीजें जरूरी हैं। आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह को राहुल द्रविड़ से मिला खास गुरुमंत्र, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुद किया ये बड़ा खुलासा

हेड कोच बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही भारत के लिए कम से कम 30 टेस्ट या फिर 50 वनडे मैच खेला होना जरूरी है। इसके अलावा अनुभव के आधार पर बात करें तो उम्मीदवार किसी भी टेस्ट खेलने वाली टीम का तीन साल के लिए कोच रह चुका हो या फिर किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी या विदेशी लीग, फर्स्ट क्लास टीम, नेशनल ए टीम में से किसी एक भी टीम के लिए तीन साल बतौर हेड कोच के तौर पर काम कर चुका हो।

चूंकि, भारतीय टीम का हेड कोच भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा पोस्ट होता है। ऐसे में क्रिकेट में बड़े नामों को ही इस पद के लिए प्राथमिकता दी जाती है। यही वजह है कि अब तक जितने भी टीम इंडिया के कोच रहे हैं उनमें डोमेस्टिक लेवल के कोच बहुत कम देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बाद इस पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को बनाया जा सकता है भारत का कोच

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।