टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने इंग्लैंड गई हुई है। अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दो मुकाबले रद्द हो गए जबकि, एक में बाबर आजम की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यानी इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर मेहमान टीम को सीरीज में बराबरी करनी है तो 30 मई को खेले जाने वाले आखिरी मैच को हर हाल में जीतना होगा। इसी बीच कप्तान बाबर आजम सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, बाबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह फैंस के बीच घिरे जाते हैं। दरअसल, तीसरे टी20 से पहले बाबर कार्डिफ में स्पॉट हुए थे। इस दौरान वह एक शख्स से बात कर रहे होते है तभी फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। वहां मौजूद लोग स्टार क्रिकेटर के साथ सेल्फी या उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए इतना उतावले हो गए कि बाबर घबरा गए। उन्होंने गुस्से में कह दिया कि ‘दो मिनट दोगे, ऊपर नहीं चढ़ो’। इसके बाद भी वहां मौजूद फैंस नहीं माने और उनसे मिलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे।
यह देखकर पाकिस्तानी कप्तान का पारा और हाई हो गया। उन्होंने गुस्से में सिक्योरिटी गार्ड से सभी फैंस को वहां से हटाने के लिए कह दिया। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद बाबर अपने कुछ फैंस को समझाईश देते नजर आए और कुछ को तो सेल्फी भी दिया।
यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर के लिए बुमराह या नसीम में कौन है बेहतर? बाबर आजम का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप
यहां देखें वीडियो:
Babar Azam angry on fans in Cardiff. Fans should give players some space for their personal talks. Pathetic behavior from the fans. Hats off to Babar, after all this happening still meeting with his fans happily and taking selfies.❤️🫶#BabarAzam | #BabarAzam𓃵 | #PAKvsENG pic.twitter.com/2Ttfzdw7Dr
— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) May 28, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बाबर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दूसरे टी-20 में 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। जहां रोहित के नाम अब तक खेले 151 मैचों में 31.79 के औसत से 3974 रन दर्ज हैं तो दूसरी ओर, बाबर ने 118 टी20 मैचों में 41.1 के औसत से 3987 रन बना लिए हैं। हालांंकि, विराट कोहली अब भी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने अब तक खेले 117 मैचों में 51 की औसत से 4037 रन बना चुके हैं।