बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पिछले कुछ समय से मैदान पर प्रदर्शन की बजाए अपनी अजीब हरकतों को लेकर अपनी किरकिरी कराते रहे हैं। उनके बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अंपायर के सामने विकेट को पटक गुस्सा उतारने वाली हरकत को अभी किसी न भूली नहीं कि, इससे पहले उनके एक दूसरे वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो जिसमें वह एक फैन का गर्दन पकड़ते दिखाए दे रहे हैं। हुआ यूं कि शाकिब, ग्राउंड स्टाफ और साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर चर्चा कर रहे थे। तभी वह बैठा एक फैन उनके करीब पहुंचा और सेल्फी की मांग करने लगा। जिस पर शाकिब का गुस्सा सांतवें स्थान पर पहुंच गया। वह पहले फैन का फोन छीनने की कोशिश करते हैं और फिर गर्दन पकड़ लेते हैं। मानो वो कहना चाह रहे हैं कि अगर तुम नहीं माने तो तुम्हारी यही जान ले लूंगा।
यहां देखें वीडियो:
Shakib al Hasan 🇧🇩🏏 went to beat a fan who tried to take a selfie 🤳
Your thoughts on this 👇👇👇 pic.twitter.com/k0uVppVjQw
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) May 7, 2024
यह भी पढ़ें: वाइड नहीं देने पर अंपायर पर भड़के शाकिब अल हसन
वर्ल्ड कप से पहले टीम में हुई वापसी
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड 2024 की तैयारियों को लेकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज की शुरूआत 3 मई को हो गई थी। अब तक सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें बांग्लादेशी टीम 3-0 से आगे है। बाकी के बचे दो मैचों के लिए शाकिब की टीम में एंट्री हुई है। स्टार ऑलराउंडर उंगली की चोट के बाद मैदान पर वापसी करेगा। वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी टीम को मजबूत करेगी।
बता दें कि शाकिब ने साल 2021 के बाद से आईपीएल में नजर नहीं आए हैं। उस सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 8 मैचों में महज 47 रन बना सके जबकि 4 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की थी। 2024 के आईपीएल ऑक्शन में भी उन्होंने अपना नाम नहीं दिया था।