• टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की तैयारियों की पोल खुल गई है।

  • आईसीसी टूर्नामेंट से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में अमेरिका ने बांग्लादेश को पहले 2 मैचों में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की तैयारियों की खुली पोल, USA ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
शाकिब अल हसन (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। जहां पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है जबकि, बांग्लादेश भी USA के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा हैं। खास बात ये है कि अमेरिकी क्रिकेट टीम ने सभी को हैरान करते हुए सीरीज के लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं। इसी के साथ मोनांक पटेल की अगुवाई वाली USA टीम ने पहली बार किसी फुल टाइम आईसीसी मेंबर टीम के खिलाफ सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है।

दूसरी ओर, बांग्लादेश की वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी पर्दाफाश हो गया है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सीरीज के शुरू होने से पहले एक बयान में कहा था कि अमेरिका के खिलाफ सीरीज खेलना उनके लिए सही तैयारी नहीं है। लेकिन, वर्ल्ड कप की मेजबान टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से बता दिया कि बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट के लिए कितनी तैयार है।

देखें: वाइड नहीं देने पर अंपायर पर भड़के शाकिब अल हसन

बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 21 मई को टेक्सास में खेला गया था जिसमें अमेरिका ने 5 विकेट से बाजी मार ली थी। जबकि, 23 मई को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी अमेरिका ने 6 रन से जीत दर्ज कर ली है। तीसरा मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोनांक पटेल की टीम क्लीन स्विप करने में कामयाब हो पाती है या फिर बांग्लादेश की टीम मुकाबला जीतकर सम्मान के साथ वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी।

2 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में बांग्लादेश अपने अभियान की शुरूआत 8 जून को होने वाले मुकाबले से करेगा जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा। इसके बाद यह टीम 10 जून को नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। 13 और 17 जून को बांग्लादेश का मुकाबला क्रमश: दक्षिण अफ्रीका और नेपाल से होना है। दूसरी ओर, USA का पहला मुकाबला 2 जून को कनाडा से है। इसके बाद यह टीम 6, 12 और 14 जून को क्रमश: पाकिस्तान, भारत और आयरलैंड से भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: सेल्फी मांगने आया फैन तो शाकिब अल हसन ने पकड़ ली गर्दन, वीडियो सामने आने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी की हो रही थू-थू

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।