• महज 20 साल की उम्र में उभरते इंग्लिश क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

  • क्रिकेटर के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

इंग्लैंड ने खोया उभरता युवा स्पिनर, महज 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

इंग्लैंड में हुई एक घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है। इसकी वजह, महज 20 साल के क्रिकेटर जोश बेकर (Josh Baker) का निधन होना है। उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, माना जा रहा है कि हार्ट अटैक ने वॉर्सेस्टरशायर स्पिनर की जान ली है।

वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट क्लब के चीफ एक्जीक्यूटिव एश्ले जाइल्स ने 20 वर्षीय युवा स्पिनर की मौत पर दुख जताया है। जाइल्स ने कहा, “जोश के निधन की खबर ने हम सभी को तबाह कर दिया है। जोश एक टीम-साथी से कहीं अधिक था; वह हमारे क्रिकेट परिवार का एक अभिन्न अंग था। हम सभी उसे बहुत याद करेंगे। हमारा सारा प्यार और प्रार्थनाएं जोश के परिवार और दोस्तों के लिए हैं।”

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड

निधन से एक दिन पहले झटके थे 3 विकेट

आपको बता दें कि निधन से पहले जोश ने शानदार प्रदर्शन किया था। समरसेट के खिलाफ वॉर्सेस्टरशायर के चार दिवसीय 2nd XI चैंपियनशिप मैच की पहली पारी में उन्होंने 66 रन देकर 3 विकेट झटके थे।। चूंकि, मैच के अंतिम दिन युवा स्पिनर की मौत हो गई, ऐसे में मैच जल्दी रद्द कर दिया गया।

बता दें कि जोश ने 17 की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट में एंट्री की। लोकल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की बदौलत जोश को वॉर्सेस्टरशायर की ओर से 2021 में कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ। जिसके बाद उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 45 विकेट झटकें तो वहीं, 25 वाइट बॉल मैचों में भी उनके नाम 27 विकेट  दर्ज है।

बभले ही उन्होंने शुरूआत बतौर स्पिनर से की थी, लेकिन वह एक ऑलराउंडर भी थे। साल 2023 में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ उन्होंने करियर की बेस्ट 75 रन की पारी पारी खेली थी दिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। टैलेंटेड युवा खिलाड़ी के जल्दी दुनिया छोड़ जाने को इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बड़ी झति मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस शहर में भारतीय टीम खेलेगी अपने सारे मुकाबले, चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल आया सामने

टैग:

श्रेणी:: इंग्लैंड जोश बेकर

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।