युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बना ली है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार खेल दिखाने की बदौलत वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाज हर्षित ने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। इस सीजन उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 16 विकेट झटक डाले हैं जिसकी बदौलत केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई।
17वें आईपीएल सीजन में जहां हर्षित ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया तो वहीं, अपने सेलिब्रेशन को लेकर भी खासे चर्चे में रहे। आउट करने के बाद पवेलियन भेजने के इशारों को लेकर उन्हें एक आईपीएल मैच से सस्पेंड कर दिया गया था। इस सीजन एक मैच से बाहर होने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं। काफी ट्रेंडिंग में चल रहे तेज गेंदबाज को लेकर हम 5 खास बातें बताएंगे जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि हर्षित ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत 2022 में की थी जब उन्हें गुजरात टाइटंस ने बतौर नेट बॉलर अपने साथ रखा था। कोलकाता के लिए खेल रहे राशिख सलाम बीच सीजन में चोटिल हो गए जिसके बाद केकेआर ने रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज को बेस ब्राइस 20 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल कर लिया। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 24 रन देकर 1 विकेट चटका दिए।
केकेआर के लिए खेलने के बाद हर्षित को घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने दिल्ली टीम के लिए लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया।
हर्षित राणा (फोटो: ट्विटर)
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे सुनील नरेन को ICC ने कर दिया था बैन, ऑलराउंडर को होना पड़ा गया था वर्ल्ड कप से बाहर
बता दें कि हर्षित को तेज गेंदबाजी में आगे बढ़ता देख उनके पिता ने यह कहते हुए बैटिंग करने की सलाह दी कि ऑलराउंडर को टीम इंडिया में जगह जल्दी मिलती है। फिर क्या, उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी। इसका फल जून 2023 में मिला जब हर्षित ने हैदराबाद के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी में महज 75 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनका पहला फर्स्ट क्लास शतक था।
जुलाई 2023 में हर्षित को इंडिया-ए टीम में जगह मिली जिसके बाद वह मेंस एमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आए। 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर मुख्य गेंदबाज खेल रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब उन्हें भी टीम इंडिया से खेलने का न्योता मिल जाए।