आईपीएल 2024 प्लेऑफ की ओर बढ़ चुका है। जहां एक तरफ आईपीएल का 17वां सीजन कई सारे रिकॉर्ड टूटने के लिए काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दूसरी ओर, मैदान पर घटी घटनाओं ने भी सभी का ध्यान खींचा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन गेंद चुराने की कोशिश करता नजर आता है। घटना ईडन गार्डन में खेले गए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की है। हुआ यूं कि जब कोलकाता के एक खिलाड़ी ने गेंद को छक्के के लिए मैदान के बाहर भेज दिया उस वक्त स्टैंड्स में बैठे एक फैन ने गेंद को अपने पैंट में छुपा लिया। हालांकि, सही समय पर सुरक्षाकर्मियों की उसपर नजर पड़ गई जिसके बाद उसे गेंद को वापस सौंपना पड़ा तब जाकर मैच वापस शुरू हुआ।
यहां देखें वीडियो:
A fan tried to steal the match ball, but got caught. 😂pic.twitter.com/99bmVET9tM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024
यह भी पढ़ें: दोस्ती हो तो विराट कोहली और ईशांत शर्मा जैसी, मैच में दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच मौज मस्ती देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
अभी तक तीन टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं जिसमें पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस शामिल है। खास बात है कि केकेआर ही एकमात्र टीम है जो अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकी है। इसके अलावा बाकी की टीमों टॉप-4 में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। राजस्थान रॉयल्स (16 अंक) और सनराइजर्स हैदराबाद (14 अंक) क्वालिफिकेशन के बेहद करीब है। दोनों की टीमों के 2-2 मैच बचे हुए हैं। यहां से एक और जीत टॉप-4 में जगह कंफर्म कर देगी।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स (14), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (12), लखनऊ सुपर जायंट्स (12) और दिल्ली कैपिटल्स (12) भी क्वालिफाई करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इन सभी टीमों में महज एक ही टीम टॉप-4 में जगह बना पाएगी।