• गौतम गंभीर ने KKR के IPL 2024 फाइनल खेलने की भविष्यवाणी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कर दी थी।

  • 17वें आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बन गई है।

Watch: गौतम गंभीर ने पहले ही कर दी थी KKR के IPL 2024 फाइनल खेलने की भविष्यवाणी, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप
गौतम गंभीर (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बन गई है। 17वें आईपीएल सीजन के क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर कोलकाता ने यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, फाइनल में जाने के बाद केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह KKR के IPL 2024 फाइनल खेलने की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि दो बार 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बना चुके गंभीर को 2024 सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने बतौर मेंटोर नियुक्त किया था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले गंभीर अपनी टीम के खिलाड़ियों को समझाईश देते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, कोई सीनियर/जूनियर नहीं, हम सब एक टीम है। हमारा फोकस आईपीएल पर होना चाहिए। हम सभी को एक जुट होकर अपना योगदान देना है और 26 मई को केकेआर फाइनल में होगी।” यानि जो गंभीर ने कहा था कि वो सच साबित हुआ है।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: इस कारण गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद नहीं किया सेलिब्रेट, हुआ बड़ा खुलासा

गंभीर की मेंटोरशिप में केकेआर ने किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि गंभीर की मेंटोरशिप में कोलकाता ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम ने 20 अंकों के साथ लीग स्टेज को पहले पायदान पर खत्म किया था। कुल खेले 14 मैचों में केकेआर ने 9 मुकाबलों में बाजी मारी जबकि दो रद्द हो गए थे। वहीं, पहले क्वालीफायर को जीत अब सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया है। इसी के साथ यह टीम अपना तीसरा खिताब जीतने के बेहद करीब आ गई है।

अब तक चार बार फाइनल में पहुंची है केकेआर

शाहरूख खान की कोलकाता फ्रेंचाइजी अब तक खेले 17 सीजन में चार बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। पहली बार 2011 में गंभीर की कप्तानी में इस टीम ने फाइनल तक का रास्ता तय किया था, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्रॉफी जीतने से महरूम कर दिया। हालांकि, अगले ही साल 2012 में केकेआर ने चेन्नई को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया। इसके बाद 2014 के आईपीएल फाइनल में भी कोलकाता ने फाइनल में एंट्री करने के अलावा ट्रॉफी पर भी कब्जा किया। वहीं, अब चौथी बार इस टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है।

यह भी पढ़ें: ‘इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए गोली खा सकता हूं’, गौतम गंभीर ने पूर्व साथी के लिए दे दिया चौंकाने वाला बयान

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल गौतम गंभीर वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।