टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में लगभग एक महीने का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए प्रोविजिन स्क्वाड जारी करने की अंतिम तारीख 1 मई है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान समेत कई टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज जाएगी जहां 2 जून से वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्क्वाड में जिस खिलाड़ी का नाम न होने से सभी को हैरानी हुई, वो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क हैं। इस सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 233 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं। उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों में 84 रन की पारी को भला कौन भुल सकता है जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के मारे थे। उनके अलावा अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
वर्ल्ड कप के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियन टीम में जैक फ्रेजर और स्मिथ का नाम होने के बाद चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने अपने फैसले का बचाव किया है। बेली का कहना है कि जाहिर तौर पर जैक को खेलते हुए देखना शानदार रहा क्योंकि उनके लिए आईपीएल में पिछले कुछ हफ्ते काफी अद्भुत रहे हैं, लेकिन जिस तरह का टॉप ऑर्डर (मार्श, डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड) टीम में फिलहाल है, वह भी काफी मजबूत है।
Introducing our 15-player squad for the ICC Men’s T20 World Cup to head to the West Indies – led by our new full-time T20 skipper, Mitch Marsh 👊
Congratulations to those selected 👏#T20WorldCup pic.twitter.com/vETFIGPQL6
— Cricket Australia (@CricketAus) May 1, 2024
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड
ऑस्ट्रेलियाई चीफ सेलेक्टर का मानना है कि उन्होंने उन खिलाड़ियों को टीम में चुना है जो वर्ल्ड कप में अलग-अलग टीमें, वेन्यू, कंडिशंस में टीम को बैलेंस कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की टीम में मौजूदगी से स्मिथ को टीम में जगह दे पाना मुश्किल था।
बता दें कि, फ्रेजर, स्मिथ के अलावा मैट शॉर्ट, जेसन बेहरनडॉर्फ, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट भी वो खिलाड़ी हैं जिन्हें टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। एश्टन एगर की टीम में वापसी हुई है जिन्होंने आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर मार्कस स्टोइनिश को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। वह टीम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल के साथ टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।