• टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को फैंस फ्री में देख सकेंगे।

  • अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को करेगा।

IPL 2024 के बाद भी मनोरंजन में नहीं आएगी कमी, टी-20 वर्ल्ड कप का इस चैनल पर फ्री में लिया जा सकेगा मजा
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के खत्म होने के महज एक सप्ताह के भीतर ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी। 2 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने आईसीसी टूर्नामेंट का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चूंकि, इंडियन प्रीमियर का 17वां सीजन फैंस को फ्री में देखने को मिल रहा, ऐसे में वे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप भी फ्री में देखा जा सकेगा। अगर हां, तो घर बैठे मैच का मजा कैसे लिया जा सकता है। आज हम आपको इन सारे सवालों का जवाब देंगे।

जियो सिनेमा नहीं दिखाएगा वर्ल्ड कप

कई फैंस इस भ्रम में है कि वह जून में होने वाले वर्ल्ड कप को जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। हालांकि, ये सच नहीं है। जियो को केवल भारत में खेले जाने वाले मैचों के लाईव ब्रॉडकास्टिंग के राईट्स है। जबकि, आईसीसी टूर्नामेंट को लाईव दिखाने के अधिकार डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क वर्ल्ड कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है। इसके मतलब यह हुआ कि भारत के लोग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप के सारे मैच देख सकेंगे और वो भी फ्री में। किसी को भी सब्सक्रिप्शन के लिए एक भी रूपए देने की जरूरत नहीं है। वहीं, टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर मैच का मजा लिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पहने नजर आए भारतीय खिलाड़ी, यहां देखें तस्वीरें

5 जून को भारत करेगा अपने अभियान की शुरूआत

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को करेगी। पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा। जबकि, 9 जून को हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा जिसको लेकर तैयारियों जोरो शोरों पर है।

वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 मई को कर दिया गया था। रोहित को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई तो हार्दिक पंड्या को उप कप्तानी की जिम्मेदारी मिली। टीम में कई नए चेहरों को मौके मिले जिसमें यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीमों में शामिल खिलाड़ी 21 मई को अमेरिका के लिए निकल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इन टीमों ने सबसे ज्यादा बार जीते हैं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, जानें कब-किसने मारी है बाजी

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।