• टी20 वर्ल्ड कप 2024 की नई जर्सी पहने भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।

  • 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण की शुरूआत हो जाएगी।

Photos: टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पहने नजर आए भारतीय खिलाड़ी, यहां देखें तस्वीरें
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने टूर्नामेंट में सभी टीमों जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है। 6 मई को बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी दिखाई गई।

Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज (फोटो: ट्विटर)

भारतीय खिलाड़ियों की नई जर्सी पहनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव समेत तमाम खिलाड़ी नई टी20 जर्सी में दिख रहे हैं।

Virat Kohli
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

गौरतलब है कि 30 मई को भारत ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था। रोहित को एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे जैसे नए चेहरों को जगह मिली।

Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: आईपीएल और BCCI से रोहित शर्मा को मिलते हैं करोड़ों, ये रही 2024 में हिटमैन की कुल संपत्ति

ऐसा पहला बार होगा जब टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेगी जिसके लिए पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ भारत ग्रुप-ए में है।

SuryaKumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 2 जून को होगी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अमेरिका और कनाडा की टीम आमने -सामने होगी।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी रविवार, 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: तो ऐसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतेगी पाकिस्तानी टीम! ट्रॉफी जीतने के बदले खिलाड़ियों को मोटी रकम देगा PCB

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।