• टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के अमेरिका रवाना होने की तारीख का खुलासा हो गया है।

  • अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून को होनी है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन अमेरिका रवाना होगी भारतीय टीम, तारीख का हुआ खुलासा
मयंती लैंगर (फोटो: ट्विटर)

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चूंकि, इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के शुरू होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में सभी टीमें मेजबान देश की तरफ रूख करना शुरू कर चुकी है। श्रीलंका, बांग्लादेश की टीम वहां पहुंचने वाली पहली टीमों में से एक है। वहीं, अब भारतीय टीम के भी वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका जाने की तारीख का खुलासा हो चुका है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले दो महीनों से चल रहे आईपीएल 2024 का समापन 26 मई को हो जाएगा। ऐसे में जो भी टीम प्लेऑफ में या फाइनल में जगह नहीं बना पाई है, उसमें शामिल वर्ल्ड कप स्क्वाड के भारतीय खिलाड़ी पहले ही न्यूयॉर्क रवाना होने वाले हैं।

पीटीआई के एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड कप में जाने वाली भारतीय टीम का पहला जत्था 25 मई को रवाना होगा। पहली फ्लाइट में कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ी होंगे। जबकि आईपीएल फाइनल के बाद बाकी के खिलाड़ी भी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे। इसमें मुख्यतौर पर विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और आवेश खान हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, जानें सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने कहां तक की है पढ़ाई

1 जून को है पहला प्रैक्टिस मैच

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए भारत को एक मौका मिलने वाला है। 1 मई को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूयॉर्क में बने नए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

इस दिन भारत करेगा अपने अभियान की शुरूआत

वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण में भारत अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इसके बाद हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा।

11 साल से ट्रॉफी का सूखा

आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था। उसके बाद से हर बार टीम इंडिया को नॉक आउट मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। 2023 को भला भारतीय फैंस कैसे भूल सकते हैं जब वनडे वर्ल्ड कप का मेजबान होने के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा एंड कंपनी 11 साल से जारी ट्रॉफी को सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं।

वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज।

(रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद)

यह भी पढ़ें: जिस न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, वो बनकर हुआ तैयार; ताजा वीडियो आया सामने

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।