• सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 अंक तालिका में ऊपर उठ गई है।

  • इस सीजन के ऑरेंज और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है।

IPL 2024: मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में मिली बड़ी राहत, ऑरेंज और पर्पल कैप पर इन खिलाड़ियों का कब्जा
हार्दिक पंड्या (फोटो: ट्विटर)

प्लेऑफ की ओर बढ़ चले आईपीएल 2024 में रोमांच बढ़ता जा रहा है। वहीं, टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस ने बीते सोमवार (6 मई) को खेले गए सीजन के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत की वजह से मुंबई को अंक तालिका में बड़ी राहत मिली है।

हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई आखिराकर दसवें स्थान से ऊपर उठने में कामयाबी हासिल कर चुकी है। MI अब नौवें पायदान पर चली गई है। मुंबई के 12 मैचों में 4 जीत यानि 8 अंक हैं। इस दौरान नेट रनरेट -0.212 है। दूसरी ओर, पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। अब भी यह टीम 11 मैचों में 6 जीत यानि 12 अंकों की बदौलत चौथे पायदान पर मौजूद है। हालांकि, हैदराबाद को नेट रनरेट -0.065 में नुकसान हुआ जिससे बाकी बचे सभी तीन मैच काफी अहम हो गए हैं।

गुजरात टाइंटस को Points Table में नुकसान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी अब दसवें स्थान पर जा पहुंची है। गुजरात के 11 मैचों में 4 जीत हासिल किए हैं। फिलहाल, इस टीम के -1.320 नेट रनरेट के साथ 8 अंक हैं। बाकी के टीमों की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स अब भी पहले पायदान पर मौजूद है। केकेआर ने अब तक खेले 11 मैचों में 8 मुकाबले जीते हैं जिसकी बदौलत टीम के 16 अंक और नेट रनरेट 1.453 भी काफी अच्छा है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके 10 मैचों में 8 जीत की बदौलत 16 अंक है। रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। चेन्नई के भी हैदराबाद की तरह 11 मैचों में 6 जीत की बदौलत 12 अंक है, लेकिन नेट रनरेट 0.700 बेहतर होने से वे आगे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों संग सेल्फी लेकर इंटरनेट पर मचा दी है तबाही?

ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड की बात करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विराट कोहली अब भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने 67 की औसत से अब तक खेले 11 मैचों में 542 रन जड़ दिए हैं। दूसरे नंबर पर गायकवाड़ हैं जिनके बल्ले से 11 मैचों में 541 रन निकले हैं। रेस में तीसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन आते हैं जिन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में 461 रन बना दिए हैं।

पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी आगे पर चल रहे हैं। बुमराह ने 12 मैचों में 18 विकेट चटकाएं हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल हैं जिनके नाम 11 मैचों में 17 विकेट दर्ज है। लिस्ट में केकेआर के वरूण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने इस सीजन खेले 11 मैचों में 16 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ के करीब है रॉयल चेंलजर्स बेंगलुरू, क्वालिफाई करने के लिए करना होगा ये काम

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।