• आईपीएल 2024 अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बड़ी छलांग लगा दी है।

  • सीजन के 62वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से रौंद दिया।

IPL 2024: लगातार पांचवी जीत दर्ज कर RCB ने Points Table में लगाई छलांग, जानें टॉप-4 में किन टीमों का है कब्जा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 के अपने करो या मरो मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एक बार फिर बाजी मार ली है। चिन्नास्वामी में खेले गए सीजन के 62वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया। इस जीत के साथ फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने 17वें सीजन के अंक तालिका (Points Table) में बड़ा फेरबदल कर दिया है।

बेंगलुरू अब दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर आ पहुंची है। आरसीबी के अब 13 मैचों में 6 जीत के चलते 12 अंक हो गए हैं। साथ ही नेट रनरेट 0.387 में भी बड़ा इजाफा हुआ है। यहां से इस टीम के टॉप-4 में जगह बनाने की संभावनाएं बढ़ गई है। दूसरी ओर, दिल्ली को नुकसान हो गया है। पंत की कप्तानी वाली डीसी अब 13 मैचों में 12 अंक और खराब नेट रनरेट -0.482 के साथ छठें स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स भी सांतवें नंबर पर चली गई है। हालांकि, लखनऊ के अभी दो मैच बचे हैं और यहां से क्वालिफाई करने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स तक, ये है सभी 10 आईपीएल टीमों के मालिक

वहीं, सीजन के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। जिससे चेन्नई की टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। फिलहाल सीएसके के 13 मैचों में 7 जीत के चलते 14 अंक है और साथ ही नेट रनरेट 0.528 भी काफी अच्छा है। यहां से रुतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मुकाबले को जीतना होगा। दूसरी ओर, राजस्थान अब भी 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। हालांकि, टीम का नेट रनरेट 0.349 चेन्नई से कम है।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली है। 18 अंक और सबसे बेहतर नेट रनरेट 1.428 के साथ केकेआर अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार है। सनराइजर्स हैदराबाद अब भी चौथे स्थान पर काबिज है। SRH के 12 मैचों में 7 जीत के चलते 14 अंक है साथ ही नेट रनरेट भी 0.406 भी काफी अच्छा है। बाकी के टीमों की बात करें तो, गुजरात टाइटंस (10 अंक), मुंबई इंडियंस (8 अंक) और पंजाब किंग्स (8 अंक) क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: कौन है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिक? इस बिजनेसमैन के नाम है ये बड़ी IPL फ्रेंचाइजी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।