जैसे-जैसे आईपीएल 2024 प्लेऑफ के नजदीक आता जा रहा है, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस दिलचस्प हो गई है। जहां मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप लीडरबोर्ड में पिछले लंबे समय से लगातार टॉप पर काबिज रहे, लेकिन अब उनकी बादशाहत छीन ली गई है।
बीते गुरूवार ( 9 मई) को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच सीजन का 58वां मुकाबला खेला गया जिसमें आरसीबी ने 60 रनों से बाजी मार ली। विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए 47 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ कोहली ऑरेंज कैप की रेस में अपने आप को और मजबूत कर लिया है। कोहली के 12 मैचों में अब 70 की औसत से 634 रन हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: MI बनाम KKR मैच में जान्हवी कपूर ने फैंस का खींचा ध्यान, सूर्या का छक्का देखकर उछल पड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस
दूसरे नंबर खड़े रुतुराज गायकावड़ उनसे काफी पीछे हो गए हैं। गायकवाड़ के बल्ले से इस सीजन अब तक खेले 11 मैचों में 60 औसत से 541 रन निकले हैं। लिस्ट में तीसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड हैं जिन्होंने 11 मैचों में 53 की औसत से 533 रन बनाए हैं।
पर्पल कैप की रेस में पंजाब के हर्षल पटेल अब टॉप पर पहुंच चुके है। यह मुकाम उन्होंने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ हासिल किया। पटेल के अब 12 मैचों में 20 विकेट हो चुके हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर पहुंच चुके जसप्रीत बुमराह के इतने ही मैचों में 18 विकेट है। चूंकि, पटेल और बुमराह की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पर्पल कैप पर कोई और गेंदबाज बाजी मार पाता है या नहीं। बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं जिनके नाम 11 मैचों में 16 विकेट दर्ज है।