• जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।

  • आईसीसी टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में केएल राहुल, रिंकू सिंह के अलावा कई और खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला।

T20 WC 2024: केएल राहुल और रिंकू सिंह की होगी भारतीय टीम में एंट्री! इतने तारीख तक स्क्वाड में किया जा सकता है बदलाव
केएल राहुल और रिंकू सिंह (फोटो: ट्विटर)

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसके तहत अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसकी शुरूआत न्यूजीलैंड ने की, तो उसके बाद साउथ अफ्रीका समेत तमाम टीमों ने भी स्क्वाड रिलीज करना शुरू किया। बीते 30 मई को भारत ने भी वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम में नए चेहरों को मौका मिला है जो पहली बार टी20 आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे। इस लिस्ट में धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, शुभमन गिल, केएल राहुल, रिंकू सिंह समेत कुछ ऐसे भी स्टार प्लेयर हैं जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। फिर क्या, फैंस मायूस हैं कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नहीं दिखाई देगा। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टीम के स्क्वाड में अब भी बदलाव की गुंजाइश है। आईए जानते हैं कैसे।

बता दें कि 1 मई आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें के प्रीलिमिनरी स्क्वाड जारी करने का आखिरी दिन है, लेकिन इसके बाद भी टीम में बदलाव किया जा सकेगा। आईसीसी के मुताबिक, सभी टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर टीम इंडिया में नहीं चुने गए खिलाड़ी खेले जा रहे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनके सेलेक्शन होने की अब भी संभावना है। हालांकि, 25 मई के बाद स्क्वाड में चेंजेस करना मुश्किल है क्योंकि इसके लिए फिर आईसीसी की इजाजत लेनी होगी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड

रितेश देशमुख ने लगाई गुहार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी खिलाड़ी राहुल के टीम में न होने से बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख निराश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में लाने की मांग की है। उन्होंने लिखा, ‘केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉयड में होना चाहिए था’

ये है भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज। (रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान)

यह भी पढ़ें: तीन कारण जिसने संजू सैमसन की कराई भारतीय टीम में वापसी, केएल राहुल का रहा बड़ा योगदान

टैग:

श्रेणी:: टी20 विश्व कप भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।