• आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी बेहद खराब रही है।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में सिराज प्रमुख गेंदबाज हैं।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की नैया कैसे होगी पार? IPL 2024 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (फोटो: ट्विटर)

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टी20 आईसीसी टूर्नामेंट के लिए जहां कई युवा बल्लेबाजों को टीम में जगह मिली है। दूसरी ओर, गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह देंगे। चूंकि, सिराज के आईपीएल 2024 बेहद खराब जा रहा है, ऐसे में उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

आईपीएल में खूब हो रही पिटाई

बता दें कि भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज सिराज की 17वें आईपीएल सीजन में भी खूब पिटाई हो रही है। इसका अंदाजा अब तक के उनके प्रदर्शन के आधार पर आसानी से लगाया जा सकता है। इस सीजन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए अभी तक 9 मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 323 रन लुटा दिए हैं। जबकि, वह महज 6 ही विकेट निकाल सके हैं। इस दौरान सिराज का इकॉनमी रेट लगभग 10 के आसपास है जो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।

वर्ल्ड कप सेलेक्शन पर उठ रहे सवाल

बता दें कि सिराज भारत के लिए टेस्ट और वनडे में शानदार करते नजर आते हैं। पिछले साल खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे, लेकिन टी-20 में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। चूंकि, भारत के पास टी20 के लिए गेंदबाजी में बाएं हाथ के टी नटराजन, आवेश खान, खलील अहमद के रूप में कई सारे विकल्प मौजूद हैं, यही वजह है कि सिराज को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में लेने के बाद सेलेक्टर्स पर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के स्क्वाड सेलेक्शन के दौरान अनुभव का खासा ध्यान रखा गया जिस वजह से सिराज को टी20 टीम में मौका मिल गया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड

केएल राहुल को नहीं मिला मौका

जहां एक तरफ भारतीय फैंस, सिराज के सेलेक्शन पर नाराज नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर, केएल राहुल को टीम में न देख हैरान भी है। भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे राहुल को टी20 टीम से नजर अंदाज कर दिया। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका मिला है।

2 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट

अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून से होगी। पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा जबकि, भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी 9 जून को हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: बुमराह के सामने नतमस्तक हुए मोहम्मद सिराज, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।