आईपीएल 2024 में जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है वो इंपैक्ट प्लेयर नियम है। इसके तहत सभी टीमें एक मैच में दो और खिलाड़ी का इस्तेमाल कर सकती है। जब बैटिंग करनी हो तो, एक बल्लेबाज को टीम में रख लो और जब गेंदबाजी करनी हो तो एक बॉलर को मैदान पर बुला ला। इस नियम को लेकर कई खिलाड़ी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं जिसमें मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा ने असहमति जताई है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी नए नियम को लेकर अपनी बात रखी है।
दरअसल, शास्त्री हाल ही में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर नजर आए। इस दौरान अश्विन ने पूर्व भारतीय कोच से इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर राय मांगी। इस दौरान शास्त्री ने इस नियम के खिलाफ जाने की बजाए साथ दे दिया और साथ ही कह दिया कि इससे खासतौर पर युवाओं को ज्यादा फायदा हो रहा है।
शास्त्री ने कहा,
“इंपैक्ट प्लेयर नियम अच्छा है। आपको समय के साथ चलना होगा। ऐसा अन्य खेलों में भी होता है। इससे रोमांचक फिनिश देखने मिले। आप देखें कि पिछले साल हमें कितने रोमांचक फिनिश देखने मिले, इसने अंतर पैदा किया है। जब नया नियम आता है तो कुछ लोग इस कोशिश में रहते हैं कि इसे कैसे गलत साबित किया जाए, लेकिन जब आप 190-200 का स्कोर लगातार बनते देखते हैं और लोगों को अवसर मिलते देखते हैं तो आप नियम के बारे में सोचने पर विवश हो जाते हैं।”
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में जलवे बिखेरेंगी इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की खूबसूरत पत्नी, फैंस को खूब करती हैं एंटरटेन
रोहित शर्मा ने जताई थी असहमति
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित इंपैक्ट प्लेयर नियम से असहमति जता चुके हैं है। उनका मानना है कि इससे ऑलराउंडर्स का नुकसान है। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर नियम पर जारी बहस के बीच बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि यह नियम स्थायी नहीं है। आने वाले समय में इसे लागू करने के फैसले पर विचार किया जा सकता है।