• IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल का शानदार कैच देख LSG मालिक संजीव गोयनका खुद को ताली बजाने से नहीं रोक सके।

  • इस सीजन लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच खत्म हो गया विवाद! LSG मालिक का ये वीडियो दे रहा गवाही
केएल राहुल और संजीव गोयनका (फोटो: ट्विटर)

जब से लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का कप्तान केएल राहुल को डांटने का वीडियो सामने आया है, दोनों के बीच सब कुछ ठीक न होने की बात कही जा रही थी। यहां तक कि माना जाने लगा कि राहुल लखनऊ की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई जिसमें LSG के मालिक ने अपने कप्तान के लिए डिनर पार्टी होस्ट की। तब जाकर सोशल मीडिया पर दोनों के बीच सब ठीक होने की बातें कह जाने लगी। वहीं, अब मैच के दौरान का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें गोयनका राहुल के लिए ताली बजाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं।

बता दें कि, आईपीएल 2024 के अपने 13वें मुकाबले में लखनऊ का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। भले ही इस करो या मरो मुकाबले में एलएसजी को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन राहुल के कैच ने खासतौर पर LSG के मालिक का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद से हार के बाद तिलमिलाए LSG के मालिक, कैमरे के सामने ही केएल राहुल पर निकाल दी भड़ास

दरअसल, मामला पहली पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद का है। गेंदबाजी कर रहे रवि बिश्नोई को दिल्ली के बल्लेबाज शाई होप ने ऑफ साइड की ओर बहुत तेज शॉट खेला, लेकिन बीच में राहुल आ गए। एलएसजी कैप्टन ने कैच के लिए अपनी जान झोंक दी। हालांकि, वह पहले प्रयास में नाकाम रहे, लेकिन दूसरी बार डाइव मार शानदार कैच लपक लिया। शानदार फिल्डिंग का नमूना देख गोयनका भी हैरान रह गए और खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हो गए।

यहां देखें वीडियो:

प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है लखनऊ

दिल्ली के खिलाफ मिली हार के साथ लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई। फिलहाल, एलएसजी के 13 मैचों में 6 जीत की बदौलत 12 अंक है जबकि, नेट रनरेट -0.787 भी अच्छा नहीं है। ऐसे में यह टीम अगर अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरादेती है तब भी टॉप-4 में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: धोनी की तरह कप्तानी से निकाले जाएंगे केएल राहुल! LSG मालिक की घटिया हरकत के बाद चर्चा ने पकड़ा जोड़

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल केएल राहुल वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।