आईपीएल 2024 में बुधवार (1 मई) का दिन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा नहीं गुजरा। क्योंकि, सीजन के अपने 10वें मैच में चेन्नई को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से सीएसके के लिए बाकी के बचे मैच करो या मरो मुकाबले की तरह हो चुके हैं। वहीं, टूर्नामेंट के अहम पड़ाव पर रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई को बड़ा झटका लग लग गया है। इस मैच में दीपक चाहर महज दो गेंद फेंकने के बाद चोटिल हो गए जिस वजह से उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा गया। अब वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
गौरतलब है कि चाहर को चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 2018 में 80 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। उसके बाद से वह इस टीम के लिए लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। 2022 ऑक्शन में तो 14 करोड़ की बड़ी रकम में चेन्नई प्रेंचाइजी ने वापस से खरीदा था। हालांकि, उसके बाद से चाहर के लिए फिटनेस बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है। वह चोट के कारण 2022 आईपीएल नहीं खेल सके जबकि 2023 में भी कुछ मुकाबलों के बाद वह चोटिल हो गए थे। जबकि, आईपीएल 2024 में भी वह चोटिल हो गए हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि चाहर की चोट बिल्कुल ठीक नहीं लग रही है। ऐसे में वह टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं।
Deepak Chahar off the field after bowling 2 balls. pic.twitter.com/SLRlNYAG6b
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2024
चूंकि, मुस्तफिजुर रहमान पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर वापस बांग्लादेश चल गए है। ऐसे में चाहर के भी टीम से बाहर होने की स्थिति में चेन्नई के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। यही वजह है कि फैंस ने सोशल मीडिया पर गेंदबाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया जिसपर उनकी बहन मालती चाहर ने उन्हें सपोर्ट किया है।
सोशल मीडिया पर चाहर की बहन ने इशारों ही इशारों में ट्रोलर्स को जवाब दिया है। मालती ने लिखा- ‘असंवेदनशील होना बंद करो दोस्तों! कोई भी इन चोटों का आनंद नहीं ले रहा है! वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है और वह मजबूत होकर वापस आएगा!’
Stop being so insensitive guys!
Nobody is enjoying these injuries!
He is trying his best and he will comeback stronger! #stoptrolling— Malti Chahar🇮🇳 (@ChaharMalti) May 1, 2024
आईपीएल 2024 की बात करें तो चेन्नई के गेंदबाज के लिए कुछ खास नहीं गुजरा है। अब तक खेले 8 मैचों में चाहर महज 5 विकेट निकाल सके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.60 की रही है।