आईपीएल 2024 जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों की जोर आजमाईश साफ तौर पर दिख रही है। बीते बुधवार (8 मई) को सीजन के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को न सिर्फ 10 विकेट से रौंदा बल्कि अपना नेट रनरेट भी काफी बेहतर कर लिया।
पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद के अब 12 मैचों में 7 जीत की बदौलत 14 अंक हो चुके हैं। खास बात है कि टीम के नेट रनरेट 0.406 में भी भारी उछाल हुआ। इन सब की वजह से SRH 17वें आईपीएल सीजन के अंक तालिका (Points Table) में एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अब चौथे पायदान पर खिसक गई है। सीएसके के 12 मैचों में 6 जीत की बदौलत 12 अंक है। हालांकि, नेट रनरेट 0.700 में हैदराबाद से पीछे है।
दूसरी ओर, हैदराबाद के खिलाफ बुरी हार की वजह से लखनऊ को बड़ा नुकसान हुआ है। भले ही केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी अब भी छठे स्थान पर बरकरार है, लेकिन इस टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है। 12 मैचों में 6 जीत लखनऊ के भी 12 अंक है, लेकिन नेट रनरेट -0.769 के मामले में वे काफी पिछड़ गए हैं। यहां से प्लेऑफ में जाने के लिए लखनऊ को बाकी बचे दो मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में मुंबई की हालत खराब लेकिन खिलाड़ियों के मजे ही मजे, डीजे कंसर्ट का मजा लेते MI प्लेयर्स का वीडियो हुआ वायरल
अंक तालिका में टॉप-2 टीमों की बात करें तो अब भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला स्थान बरकरार रखा है। केकेआर के कुल खेले 11 मैचों में आठ जीत की बदौलत 16 अंक है। साथ ही नेट रनरेट 1.453 भी बाकी टीमों से काफी बेहतर है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिसने भी 11 मैचों में आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की है, लेकिन नेट रनरेट के मामले में वे 0.476 कोलकाता से पीछे है।
बाकी के टीमें में दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है। डीसी के 12 मैचों के बाद 12 अंक है, लेकिन नेट रनरेट -0.316 लखनऊ से ज्यादा है। सांतवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस है। इन सभी टीमों के फिलहाल 8 अंक है, लेकिन नेट रनरेट की वजह से पॉजिशन में अंतर है। अंत में बताते चलें कि मुंबई की टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।